मंगलवार को गिरोह के सदस्यों ने स्टेट बैंक सिटी शाखा में हज का पैसा जमा करने गये कुरूडीह निवासी मो कमरूल होदा के झोला को ब्लेड से काट कर 54 हजार रुपये गायब कर दिया. जमा काउंटर पर जब झोला से रुपये निकालने लगे, तो पैसे गायब थे. झोला कई स्थान पर कटा था. पीड़ित ने कोतवाली थाना में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है.
Advertisement
एसबीआइ सिटी शाखा से झोला काट उड़ाये 54 हजार रुपये
भागलपुर: बैंकों में रुपये जमा करने जा रहे हैं, तो सावधान हो जाये. ब्लेड कटवा गिरोह बैंकों में सक्रिय हो गया है. झोला व बैग में रखे रुपये को चंद मिनट में गायब कर सकते हैं. गिरोह के तीन से चार लोग बैंकों में सक्रिय हैं. मंगलवार को गिरोह के सदस्यों ने स्टेट बैंक सिटी […]
भागलपुर: बैंकों में रुपये जमा करने जा रहे हैं, तो सावधान हो जाये. ब्लेड कटवा गिरोह बैंकों में सक्रिय हो गया है. झोला व बैग में रखे रुपये को चंद मिनट में गायब कर सकते हैं. गिरोह के तीन से चार लोग बैंकों में सक्रिय हैं.
कमरूल होदा ने बताया हज के लिए एक लाख 98 हजार एक सौ रुपये झोला में रखा था. सारा पैसा बैंक में जमा करने आये थे. जमा काउंटर के पास अचानक से तीन से चार लोग आगे-पीछे खड़े हो गये. एक व्यक्ति पूछने लगा कि कितने पैसे जमा करना है. इसके बाद वे लोग गायब हो गये. जमा काउंटर पर पहुंचे, तो झोला आगे व पीछे से कटा था व 54 हजार रुपये गायब थे. इसे लेकर बैंक मैनेजर से मिल कर घटना के बारे में बताया. बैंक में लगे सीसीटीवी कमरा में दो लोगों का चेहरा सामने आया है. पुलिस को इस संबंध में जानकारी दे दी है. पीड़ित व्यक्ति ने आरोप लगाया कि बैंक में सुरक्षा के नाम पर कोई व्यवस्था नहीं है. कोई भी व्यक्ति आसानी से बैंक में प्रवेश कर सकता है. गेट के अंदर प्रवेश करने वाले से कोई पूछताछ नहीं की जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement