-पटना से आये थे चीफ इंजीनियर निरीक्षण के लिएसंवाददाता, भागलपुर पीडब्ल्यूडी की जर्जर सड़कों को देखने के लिए मंगलवार को पथ निर्माण विभाग के हेडक्वार्टर ने साउथ विंग के चीफ इंजीनियर भवानी नंदन को भागलपुर भेजा. वह आये तो जरूर, मगर तीन घंटा भी नहीं रुके और अपनी इंजीनियरों की टीम के साथ उल्टे पांव लौट गये. इस दौरान उन्होंने कुछ सड़कों का निरीक्षण किया. चीफ इंजीनियर सबसे पहले विक्रमशिला सेतु एप्रोच पथ देखने गये. वे गंगा पार भी नहीं गये और विक्रमशिला सेतु से ही लौट आये. इसके बाद भागलपुर-हंसडीहा की स्थिति का जायजा लेने निकले. यहां भी वे रजौन से आगे नहीं गये. पथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर के आइबी में लग्जरी गाड़ी पर सवार होकर ही उन्होंने निरीक्षण किया. इंजीनियरों के साथ बातचीत कर पटना लौट गये. यानी 80 किमी लंबी सड़क का निरीक्षण चीफ इंजीनियरों ने तीन घंटे में कर लिया. चीफ इंजीनियर के साथ सात इंजीनियरों की टीम थी. इसमें भागलपुर से सुपरिटेंडेंट इंजीनियर प्रेमचंद राय, कार्यपालक अभियंता शैलेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य थे. सुपरिटेंडेंट इंजीनियर श्री राय ने बताया कि विक्रमशिला एप्रोच पथ के निर्माण में कई तरह का व्यवधान आ रहा है. इससे सड़क का निर्माण कार्य बंद है. आगे इसका निर्माण किस तरह से कराया जाये, ताकि सुगमता पूर्वक सड़क बन सके, इसको लेकर चीफ इंजीनियर निरीक्षण कर लौटे हैं. इसकी रिपोर्ट तैयार की जायेगी. लगभग 10 करोड़ खर्च के बाद भी जब विक्रमशिला सेतु एप्रोच पथ आधा अधूरा रह गया, तो बेगूसराय की ब्रॉड वे कंपनी को सड़क निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गयी. लेकिन, यह ठेकेदार भी सड़क निर्माण कार्य नहीं कर पा रहा है.
BREAKING NEWS
80 किमी सड़क का निरीक्षण तीन घंटे में पूरा
-पटना से आये थे चीफ इंजीनियर निरीक्षण के लिएसंवाददाता, भागलपुर पीडब्ल्यूडी की जर्जर सड़कों को देखने के लिए मंगलवार को पथ निर्माण विभाग के हेडक्वार्टर ने साउथ विंग के चीफ इंजीनियर भवानी नंदन को भागलपुर भेजा. वह आये तो जरूर, मगर तीन घंटा भी नहीं रुके और अपनी इंजीनियरों की टीम के साथ उल्टे पांव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement