भागलपुर पथ परिवहन निगम के प्रमंडलीय प्रबंधक शंभू नाथ सिंह ने विभाग से अनुमति मिलने के बाद यह कार्रवाई की. अगले आदेश तक के लिए जमुई प्रतिष्ठान से बस का परिचालन बंद कर दिया गया. जमुई प्रतिष्ठान की दोनों बस गिरीडीह तक जाती थी. एक बस से प्रति किलो मीटर बीस रुपये आना चाहिए, लेकिन सात रुपये आते थे.
यह स्थिति पिछले कई महीने से थी. राजस्व में हर दिन कमी को देखते हुए यह फैसला लिया गया. प्रमंडलीय प्रबंधक श्री सिंह ने बताया कि राजस्व की कमी को देखते हुए यह फैसला लिया गया. उन्होंने बताया कि जब स्थिति में सुधार होगा तो आगे निर्णय लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि दोनों बस को भागलपुर रूट में चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रतिष्ठान के हालात में जल्द ही सुधार देखने को मिलेगा.