भागलपुर: भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में शिक्षकों की कमी से वीरानगी छा गयी है. शिक्षकों के कुल 75 पदों पर केवल 21 शिक्षक ही नियमित रूप से कार्यरत हैं.
18 मार्च को कांट्रेक्ट पर नियुक्त शिक्षकों की अवधि समाप्त होने के बाद शिक्षकों का संकट और गहरा गया है. बावजूद इसके राज्य सरकार की ओर से पहल नहीं की जा रही है. कॉलेज में तकनीकी कर्मियों की भारी कमी है.
कुल 45 स्वीकृत पदों में केवल छह कर्मी ही नियुक्त हैं. फोरमैन, इंस्ट्रक्टर, ड्राफ्ट मैन, फोरमैन इंस्ट्रक्टर, कंप्यूटर प्रोग्रामर, सिस्टम एनालिस्ट, कंप्यूटर लैब टेक्निशियन, कंप्यूटर प्रोग्रामर (टीपीओ) के सारे पद खाली पड़े हैं. प्रधान लिपिक सह लेखापाल नहीं है. आशुलिपिक, कैशियर, पुस्तकाध्यक्ष, क्रीड़ा शिक्षक, बस चालक, ट्रेजरी सरकार, दफ्तरी, बस खलासी, कंपाउंडर सह ड्रेसर, झाड़ूकश में कोई नहीं हैं.