तसवीर: मनोज वरीय संवाददाता, भागलपुर सदर अस्पताल में शनिवार को मरीजों का ऑपरेशन नहीं हुआ. सरकारी निर्देश से एनेस्थेटिक डॉ मनोज यादव प्रतिनियुक्त हैं और उनकी पोस्टिंग रंगरा चौक पर है. ऐसे में बिना एनेस्थेटिक के मरीजों का ऑपरेशन असंभव है. अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय ने बताया कि एनेस्थेटिक के नहीं होने से मरीज का ऑपरेशन नहीं हो सकता है. सोमवार को इस मामले में सिविल सर्जन डॉ शोभा सिन्हा से बातचीत की जायेगी. समस्या के समाधान होने की संभावना है. सदर अस्पताल में ऑपरेशन नहीं होने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑपरेशन बढ़ गया है. मायागंज अस्पताल में चार ऑपरेशन हुए. सामान्य में दो से तीन ऑपरेशन होते हैं. सदर अस्पताल के इंडोर में दाखिल मरीजों में से कई का ऑपरेशन पहले ही हुआ था. शनिवार को कोई मरीज अस्पताल में ऑपरेशन के लिए नहीं आया. यह है पेंच राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जच्चा-बच्चा की देखभाल को लेकर शिशु रोग विशेषज्ञ के अलावा एनेस्थेटिक, सामान्य चिकित्सक आदि अनुबंध पर लिये जाते हैं. सदर अस्पताल में तैनात एनेस्थेटिक डॉ मनोज यादव अनुबंध के आधार पर काम कर रहे हैं. उनकी प्रतिनियुक्ति सदर अस्पताल में थी, लेकिन वे रंगरा चौक से वेतन ले रहे हैं.
BREAKING NEWS
एनेस्थेटिक के अभाव में ऑपरेशन थियेटर बंद
तसवीर: मनोज वरीय संवाददाता, भागलपुर सदर अस्पताल में शनिवार को मरीजों का ऑपरेशन नहीं हुआ. सरकारी निर्देश से एनेस्थेटिक डॉ मनोज यादव प्रतिनियुक्त हैं और उनकी पोस्टिंग रंगरा चौक पर है. ऐसे में बिना एनेस्थेटिक के मरीजों का ऑपरेशन असंभव है. अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय ने बताया कि एनेस्थेटिक के नहीं होने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement