28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम के तना छेदक कीट से कैसे मिले मुक्ति

आम उत्पादक किसानों की शिकायत पर बगीचा में गये बीएयू के वैज्ञानिक- विशेषज्ञों की टीम ने बताया प्रबंधन का गुर प्रतिनिधि,सबौर इन दिनों भागलपुर व उसके आसपास के आम बागवान तना छेदक कीट के प्रकोप से परेशान है. इस कीट के प्रकोप से आम वृक्ष की मोटी-मोटी टहनियां सूख कर आधे से टूट कर गिर […]

आम उत्पादक किसानों की शिकायत पर बगीचा में गये बीएयू के वैज्ञानिक- विशेषज्ञों की टीम ने बताया प्रबंधन का गुर प्रतिनिधि,सबौर इन दिनों भागलपुर व उसके आसपास के आम बागवान तना छेदक कीट के प्रकोप से परेशान है. इस कीट के प्रकोप से आम वृक्ष की मोटी-मोटी टहनियां सूख कर आधे से टूट कर गिर जाती हैं. इसकी जानकारी नंदलालपुर सलेमपुर सैनी गांव के कमल कुमार सिंह व इशीपुर बाराहाट के राजीव रामा ने बीएयू के वैज्ञानिकों को दी. बीएयू के वैज्ञानिकों की टीम दोनों गांव के बागों में गयी और रोगग्रस्त वृक्ष का बारीकी से निरीक्षण कर किसानों को उपचार करने की सलाह दी. टीम में उद्यान विभाग (फल) के अध्यक्ष डॉ विश्व बंधु पटेल, डॉ रेवती रमण सिंह, डॉ एसएन राय, डॉ अभय मानकर, डॉ चंदा कुशवाहा शामिल थे. वैज्ञानिकों ने बताया आम के वृक्ष को तना छेदक कीट से बचाने के लिए बाग को साफ रखे व रोगग्रस्त तनों को काट कर हटा दें. कटे भाग पर बोडोपेस्ट, कलोरोपाईरीफस 10 मिली प्रति लीटर पानी में घोल बना कर लेप करे. कीट से ग्रसित शाखाओं में छेद को छाता के कमानी से साफ कर उसमें पांच ग्राम सल्फास कमानी से भर दे या रूई को केरोसिन, पेट्रोल या न्यूमान में भिंगोकर छेद में कमानी से अंदर कर छेद को अच्छी तरह गीली मिट्टी से बंद कर दें. आम को तोड़ने के बाद फिप्रोनील दानेदार दवा का 200 ग्राम प्रति पेड़ व 10 किलोग्राम कंपोस्ट के साथ मिला कर पेड़ के जड़ के पास डाल दें. वैज्ञानिकों ने बाग लगाते समय ध्यान रखने वाली विशेष बातों की भी जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें