35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका पैसेंजर ट्रेन से युवक का कटा पैर, मौत

भागलपुर: मंदारहिल रेलखंड पर सोमवार को टेकानी स्टेशन पर बांका पैसेंजर ट्रेन से 35 वर्षीय युवक के कटने से मौत हो गयी. युवक जितेंद्र पासवान भूसिया रजाैन का रहनेवाला था और वह भागलपुर से बांका पैसेंजर ट्रेन से घर लौट रहा था. ट्रेन जब टेकानी स्टेशन पर पहुंची, तो वह स्टेशन पर फुटपाथ से टकरा […]

भागलपुर: मंदारहिल रेलखंड पर सोमवार को टेकानी स्टेशन पर बांका पैसेंजर ट्रेन से 35 वर्षीय युवक के कटने से मौत हो गयी. युवक जितेंद्र पासवान भूसिया रजाैन का रहनेवाला था और वह भागलपुर से बांका पैसेंजर ट्रेन से घर लौट रहा था. ट्रेन जब टेकानी स्टेशन पर पहुंची, तो वह स्टेशन पर फुटपाथ से टकरा गया, जिससे ट्रेन की चपेट में आने से उसका पैर कट गया.

लोगों ने आनन-फानन में जितेंद्र को उठा कर इलाज के लिए भागलपुर ले गये, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गयी. राजकीय रेल पुलिस को सूचना मिली और वे मौके पर जाकर छानबीन किया और शव को अपने कब्जे में लिया. मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा जायेगा.

न्यू फरक्का एक्सप्रेस की चपेट में आया भैंसा : सुलतानगंज-अकबरनगर के बीच महेशनी स्टेशन के समीप सोमवार शाम करीब 7.15 बजे अचानक एक भैंसा न्यू फरक्का एक्सप्रेस से टकटरा गया. जानकारी के अनुसार न्यू फरक्का एक्सप्रेस जमालपुर से शाम 5.57 बजे भागलपुर के लिए रवाना हुई थी. सुलतानगंज स्टेशन पार करने के बाद जब महेशी स्टेशन के पास पहुंची, तो ट्रैक के किनारे खड़ा भैंसा दौड़ पड़ा और सीधे इंजन से जा टकराया. भैंसा का परखच्चे उड़ गया, लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना होते-होते बची. ट्रेन थोड़ी देर के लिए रुकी और इसके बाद भागलपुर के लिए फिर रवाना हो गयी. भैंसा कटने से ट्रेन निर्धारित समय से 19 मिनट विलंब से भागलपुर पहुंची थी. इसका भागलपुर पहुंचने का समय शाम 7.19 बजे निर्धारित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें