– मध्याह्न भोजन को लेकर मुख्यालय में हुई बैठक में डीपीओ को मिला विशेष निर्देश – भोजन बननेवाले जगहों पर साफ-सफाई का ध्यान रखने पर जोर संवाददाता, भागलपुर विद्यालयों में मिलनेवाले मध्याह्न भोजन की जानकारी प्रत्येक दिन मुख्यालय को नहीं भेजनेवाले बीआरपी पर कार्रवाई होगी. मध्याह्न भोजन को लेकर मुख्यालय में हुई बैठक में वरीय अधिकारी ने प्रभारी डीपीओ मध्याह्न भोजन को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि बीआरपी यदि टैबलेट से मुख्यालय को प्रत्येक दिन की गतिविधि की जानकारी नहीं देते है, तो उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दें. प्रभारी डीपीओ ज्योति कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से भोजन में निकल रहा क्रीड़ा को लेकर मुख्यालय ने संबंधित विद्यालय के प्रधान व रसोइया पर भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. भोजन बनानेवाले स्थान की साफ-सफाई पर भी जोर दिया गया है. उन्होंने बताया कि मुख्यालय से मिले निर्देशानुसार काम नहीं करनेवाले बीआरपी पर कार्रवाई की जायेगी. विद्यालयों का निरीक्षण कर भोजन बननेवाले स्थान की भी जांच करेंगे. जांच के दौरान अगर रसोई में गंदगी मिली, तो उस विद्यालय के प्रधान व रसोइया के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने विद्यालय शिक्षा समिति से कहा कि मध्याह्न भोजन बनने के दौरान चावल आदि की जांच करें. गड़बड़ी होने पर उसकी शिकायत अविलंब विभाग को दें.
BREAKING NEWS
रोजाना मध्याह्न भोजन की जानकारी नहीं देनेवाले बीआरपी पर होगी कार्रवाई
– मध्याह्न भोजन को लेकर मुख्यालय में हुई बैठक में डीपीओ को मिला विशेष निर्देश – भोजन बननेवाले जगहों पर साफ-सफाई का ध्यान रखने पर जोर संवाददाता, भागलपुर विद्यालयों में मिलनेवाले मध्याह्न भोजन की जानकारी प्रत्येक दिन मुख्यालय को नहीं भेजनेवाले बीआरपी पर कार्रवाई होगी. मध्याह्न भोजन को लेकर मुख्यालय में हुई बैठक में वरीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement