भागलपुर: बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी ऑफिस अटेंडेंट यूनियन जल संसाधन विभाग की ओर से रविवार को मनोरंजन भवन में बैठक का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता कृष्णानंद भगत ने की. इसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी.
सचिव मुरलीधर मंडल ने बताया कि कर्मचारियों की समस्याओं का निदान मुख्य अभियंता द्वारा नहीं किये जाने पर सदस्यों की ओर से दुख व्यक्त किया गया. साथ ही महासंघ से अनुरोध किया गया कि सदस्य अपने स्तर से सिंचाई कर्मियों की समस्याओं को मुख्य अभियंता के समक्ष रखें.
बैठक में महासंघ के जिला मंत्री राम कुमार शर्मा, अध्यक्ष कृष्णानंद भगत, अजय कुमार मंडल, विनोद कुमार गुप्ता, संजय कुमार राय, सुनील कुमार पांडेय, केदार सहनी, किरण देवी, दशरथ यादव, इस्माइल, विंदेश्वरी यादव, गिरीश कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार पासवान, हरिबोला शर्मा, राम मालाकार आदि उपस्थित थे.