कहलगांव. डायवर्सन मे ंपानी के साथ कटाव हो रहा है एवं गड्ढे में तब्दील भी हो गया है. ट्रकों का परिचालन जारी है. ह्यूम पाइप के नीचे से हो रही पानी रिसाव से मिट्टी को पानी के साथ खींच रहा है जिससे अंदर ही अंदर खोखला हो रहा है. कभी भी भारी लोड ट्रक मिट्टी के साथ धंस सकता है. इस संदर्भ में एनएच के स्क्रूटीव सतेंद्र कुमार एवं अधीक्षण अभियंता से संपर्क करने पर फोन रिसीव नहीं किया गया. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि रविवार को डायवर्सन को बेहतर करने, कटाव रोकने के लिये बोल्डर, ईंट, मेटल व बोरा डालकर बचाने का प्रयास किया जायेगा. विद्युत व्यवस्था चरमरायी, 18 घंटा विद्युत आपूर्ति बाधित रहीकहलगांव. बीडीसीपीएल कंपनी द्वारा रोज-रोज मेंटेंस के कार्य के लिये घंटों शट डाउन लेकर विद्युत व्यवस्था बाधित कर कार्य किया जा रहा है. हल्की वर्षा होने के साथ ही विद्युत व्यवस्था बाधित हो जाती है. शुक्रवार रात को वर्षा शुरू होने के साथ ही बिजली को बाधित कर दिया गया एवं पूर्व निर्धारित शट डाउन 10 बजे से 2 बजे के उपरोक्त रात्रि 8 बजे विद्युत आपूर्ति बहाल किया गया. सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार जितू से संपर्क करने पर बताया कि शहर क्षेत्र में दो जगहों पर डीस्क क्रेक हो गया था.
BREAKING NEWS
डायवर्सन जोड़……………..
कहलगांव. डायवर्सन मे ंपानी के साथ कटाव हो रहा है एवं गड्ढे में तब्दील भी हो गया है. ट्रकों का परिचालन जारी है. ह्यूम पाइप के नीचे से हो रही पानी रिसाव से मिट्टी को पानी के साथ खींच रहा है जिससे अंदर ही अंदर खोखला हो रहा है. कभी भी भारी लोड ट्रक मिट्टी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement