28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ने बच्ची को कुचला, जाम

प्रतिनिधि, पीरपैंती पीरपैंती-बाराहाट मुख्य मार्ग पर रिफातपुर बासा के पास शनिवार की दोपहर एक तेज गति से जा रहे ट्रक ने मो जमील की आठ वर्षीय पुत्री नूरानी खातून को कुचल दिया. बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग निकला. हादसे के विरोध में बच्ची के […]

प्रतिनिधि, पीरपैंती पीरपैंती-बाराहाट मुख्य मार्ग पर रिफातपुर बासा के पास शनिवार की दोपहर एक तेज गति से जा रहे ट्रक ने मो जमील की आठ वर्षीय पुत्री नूरानी खातून को कुचल दिया. बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग निकला. हादसे के विरोध में बच्ची के परिजनों व स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलने पर पीरपैंती थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार व ईशीपुर थानाध्यक्ष नीरज तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा कर जाम हटवाने का प्रयास किया. लेकिन, लोगों का कहना था कि प्रशासन ट्रकों की रफ्तार पर आबादी वाले क्षेत्र में भी लगाम लगाने में विफल रहा है. स्थानीय लोग मुआवजे की भी मांग कर रहे थे. काफी समझाने के बाद लोगों ने जाम हटाया. करीब दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा. पीरपैंती थाना में मृतका के पिता के बयान पर अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मुखिया पति कपिलदेव दास, प्रदीप ठाकुर, मो जमाल आदि ने बताया कि लड़की अपनी बहनों के साथ मवेशी के लिए चारा काट कर ला रही थी. इसी दौरान उसे ट्रक ने कुचल दिया. जाम में फंसे रहे डीसीएलआरमुख्यालय कार्यालय आ रहे डीसीएलआर की गाड़ी भी जाम में फंस गयी. काफी इंतजार के बाद उन्हें सिमानपुर गांव होकर निकलना पड़ा. इस बीच पंचायत की मुखिया कंुती देवी ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मृतक के परिजनों को 1500 रुपये दिये. जाम हटवाने में मो मिन्हाज, दिलीप यादव, कंचू राम आदि की भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें