21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर फुटबॉल क्लब विजयी

कहलगांव. भाजपा युवा मोरचा जनादेश 2015 टूर्नामेंट के तत्वावधान में जिले में फुटबॉल टूर्नामेंट का अंतिम लीग मैच कहलगांव के शारदा पाठशाला के मैदान पर शनिवार को खेला गया. मैच भागलपुर फुटबॉल क्लब और एनटीपीसी कहलगांव के बीच हुआ. बीएफसी भागलपुर 1-0 से विजयी हुआ. मैच के दूसरे हॉफ के आठवें मिनट में बीएफसी भागलपुर […]

कहलगांव. भाजपा युवा मोरचा जनादेश 2015 टूर्नामेंट के तत्वावधान में जिले में फुटबॉल टूर्नामेंट का अंतिम लीग मैच कहलगांव के शारदा पाठशाला के मैदान पर शनिवार को खेला गया. मैच भागलपुर फुटबॉल क्लब और एनटीपीसी कहलगांव के बीच हुआ. बीएफसी भागलपुर 1-0 से विजयी हुआ. मैच के दूसरे हॉफ के आठवें मिनट में बीएफसी भागलपुर के बबलू कुमार ने गोल दागा. मैच के रेफरी मनोज मंडल, जितेंद्र कुमार, कन्हाई कुमार, उपेंद्र मंडल थे. उद्घोषक मिथिलेश कुमार थे. इससे पहले मैच का उद्घाटन भाजपा युवा मोरचा जनादेश के अध्यक्ष सोमनाथ शर्मा ने किया. साथ में भाजपा के नगर महामंत्री कमलकिशोर गुप्ता सहित स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. भैना पुल के डायवर्सन की मिट्टी व ह्यूम पाइप धंसी कहलगांव. मॉनसून की पहली बारिश में ही भैना पुल के 56 लाख का डायवर्सन जवाब देने लगा है. डायवर्सन के पश्चिमी छोर पर मिट्टी के साथ ह्यूम पाइप धंस गयी है और पूर्वी क्षेत्र में भी कटाव शुरू हो गया है. ह्यूम पाइप के नीचे से पानी के नीचे से पानी बह रहा है. इससे डायवर्सन की मिट्टी कटने की भी आशंका है. शनिवार की शाम भैना नदी में जलस्तर काफी बढ़ गया. झारखंड क्षेत्र से बारिश का पानी भैना नदी में उतरने से जलस्तर बढ़ता जा रहा है. इससे डायवर्सन पर दबाव भी बढ़ता जा रहा हे. कभी भी डायवर्सन ध्वस्त हो सकता है. एनएच द्वारा डायवर्सन की मरम्मत या कटाव रोकने के लिए अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें