– विभाग के विशेष दूत के माध्यम से संचालक को भेजा गया पत्र, लेने से किया इनकार- विभाग दर्ज करायेगा संचालक पर प्राथमिकी – डीपीओ एसएसए ने कहा, झूठा केस में फंसाने की धमकी दे रहा पूर्व संचालक – वर्ष 2011 से 14 तक विद्यालय में खर्च की गयी राशि का नहीं मिला रहा वाउचर संवाददाता, भागलपुरकस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शाहकुंड के पूर्व संचालक मनोज सिंह पर शिक्षा विभाग ने लाख रुपये गबन करने का आरोप लगाया है. इस बाबत जब विभाग ने विशेष दूत के माध्यम से संचालक को स्पष्टीकरण के लिए पत्र भेजा, तो संचालक ने पत्र लेने से इनकार कर दिया. अब विभाग संचालक पर प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है. वर्ष 2011 से 2014 तक कस्तूरबा विद्यालय में अलग -अलग योजनाओं में खर्च की गयी सरकारी राशि आठ लाख का वाउचर नहीं मिल रहा है. डीपीओ एसएसए नसीम अहमद ने बताया कि मामला को दबाने के लिए संचालक मनोज सिंह ने झूठे केस में फंसाने की धमकी दी है. उन्होंने बताया कि 24 जून को पत्रांक संख्या 21 के तहत मनोज सिंह ने कहा कि उनके ऊपर लगे आरोप को विभाग हटा ले. ऐसा नहीं करने पर डीपीओ एसएसए को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. डीपीओ एसएसए ने बताया कि गलत तथ्यों को किसी भी धमकी के बाद भी छिपाया नहीं जायेगा और संचालक से राशि वसूली जायेगी. उन्होंने बताया कि 28 मई को संचालक के निलंबन का पत्र स्थापना व डीपीओ को भेजा गया था. लेकिन 15 जून को स्थापना ने पत्र भेज कर कहा कि डीइओ के यहां संचालक के निलंबन के लिए पूर्व में ही फाइल बढ़ा दी गयी है. इस संबंध में जिलाधिकारी व मुख्यालय को भी पत्र लिखा गया है.
कस्तूरबा के पूर्व संचालक पर आठ लाख गबन करने का आरोप
– विभाग के विशेष दूत के माध्यम से संचालक को भेजा गया पत्र, लेने से किया इनकार- विभाग दर्ज करायेगा संचालक पर प्राथमिकी – डीपीओ एसएसए ने कहा, झूठा केस में फंसाने की धमकी दे रहा पूर्व संचालक – वर्ष 2011 से 14 तक विद्यालय में खर्च की गयी राशि का नहीं मिला रहा वाउचर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement