28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपरविजन में विवि पहुंची सिटी एएसपी

तसवीर : सुरेंद्र – मामला फर्जी डिग्री रैकेट के भंडाफोड़ होने का-विवि ने दर्ज करायी थी प्राथमिकी, दो छात्र हुए थे गिरफ्तारसंवाददाता, भागलपुर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के फर्जी डिग्री कांड मामले की सुपरविजन मंे गुरुवार सिटी एएसपी वीणा कुमारी और थानेदार समरेंद्र कुमार विवि पहुंचे. एएसपी ने रजिस्टार प्रो गुलाम मुस्तफा से मुलाकात की ओर […]

तसवीर : सुरेंद्र – मामला फर्जी डिग्री रैकेट के भंडाफोड़ होने का-विवि ने दर्ज करायी थी प्राथमिकी, दो छात्र हुए थे गिरफ्तारसंवाददाता, भागलपुर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के फर्जी डिग्री कांड मामले की सुपरविजन मंे गुरुवार सिटी एएसपी वीणा कुमारी और थानेदार समरेंद्र कुमार विवि पहुंचे. एएसपी ने रजिस्टार प्रो गुलाम मुस्तफा से मुलाकात की ओर कई जानकारी हासिल की. मामले का खुलासा उस समय हुआ था, जब दो छात्र रैकेट से अंक पत्र खरीदने के बाद तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में अंक पत्र की सत्यता की जांच कराने पहुंचे थे. छात्रों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया था. दोनों ने कबूल किया था कि मालदा के एसके बप्पी नामक छात्र से बीए इंगलिश ऑनर्स का अंक पत्र खरीदा था. विवि के प्रोक्टर के लिखित बयान पर विवि थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने दोनों छात्रों को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने एसके बप्पी की तलाश कर रही है. जल्द ही एक टीम बप्पी की तलाश में मालदा जायेगी. पकड़े गये छात्रों में रिजवानुल हक एमएम कॉलेज व नुरुज्जान मारवाड़ी कॉलेज का छात्र है. रिजवानुल हक बंगाल के मालदा जिले के दौलतपुर के इदरिश अली का बेटा और नुरुज्जान मालदा जिले के वैष्णव थाना क्षेत्र के कुम्भेरा गांव के मुजम्मल का बेटा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें