31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशि देने में आनाकानी कर रहा बैंक

भागलपुर: बैंक की अफसरशाही से फसल क्षति पूर्ति मुआवजे का लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है. बीडीओ द्वारा मुआवजे की राशि किसानों के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से हस्तांतरण करने की स्वीकृति के बाद भी विभिन्न बैंक किसानों के खाते में राशि नहीं भेज रहे हैं. गुरुवार को डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद के […]

भागलपुर: बैंक की अफसरशाही से फसल क्षति पूर्ति मुआवजे का लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है. बीडीओ द्वारा मुआवजे की राशि किसानों के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से हस्तांतरण करने की स्वीकृति के बाद भी विभिन्न बैंक किसानों के खाते में राशि नहीं भेज रहे हैं. गुरुवार को डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद के पास इस संबंध में कई शिकायतें प्राप्त हुई.

शिकायत पर संज्ञान लेते हुए डीएम ने तत्काल डीडीसी डॉ चंद्रशेखर सिंह को इस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीडीसी ने मामले को लेकर एलडीएम के साथ बैठक की. डीडीसी डॉ सिंह ने बताया कि बैंकों की लापरवाही से किसानों को परेशानी हो रही है.

बुधवार को नवगछिया में निरीक्षण के दौरान कदवा दियारा के कई किसानों ने इस संबंध में शिकायत दी थी. संबंधित बीडीओ का कहना था कि उन्होंने 31 मई को ही बैंक को लाभुक किसानों के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से राशि हस्तांतरित करने की स्वीकृति दे दी थी. बावजूद बैंक की लापरवाही के कारण किसानों को अब तक राशि नहीं मिल पायी है. इस पर डीडीसी डॉ सिंह ने एलडीएम को निर्देश दिया कि वह सभी बैंकों को 48 घंटे के अंदर प्रभावित किसानों के खाते में राशि ट्रांसफर करने का निर्देश दें. ऐसा नहीं होने पर संबंधित बैंक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. डीडीसी डॉ सिंह ने बताया कि नाथनगर प्रखंड के रन्नूचक के कुछ किसानों ने शिकायत दी है कि फसल क्षति मुआवजा राशि से बैंक अपनी मरजी से ऋण का पैसा काट कर भुगतान कर रहा है. बीडीओ से जितनी राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर करने की स्वीकृति दी जा रही है, बैंक उतनी राशि नहीं दे रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें