शिकायत पर संज्ञान लेते हुए डीएम ने तत्काल डीडीसी डॉ चंद्रशेखर सिंह को इस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीडीसी ने मामले को लेकर एलडीएम के साथ बैठक की. डीडीसी डॉ सिंह ने बताया कि बैंकों की लापरवाही से किसानों को परेशानी हो रही है.
बुधवार को नवगछिया में निरीक्षण के दौरान कदवा दियारा के कई किसानों ने इस संबंध में शिकायत दी थी. संबंधित बीडीओ का कहना था कि उन्होंने 31 मई को ही बैंक को लाभुक किसानों के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से राशि हस्तांतरित करने की स्वीकृति दे दी थी. बावजूद बैंक की लापरवाही के कारण किसानों को अब तक राशि नहीं मिल पायी है. इस पर डीडीसी डॉ सिंह ने एलडीएम को निर्देश दिया कि वह सभी बैंकों को 48 घंटे के अंदर प्रभावित किसानों के खाते में राशि ट्रांसफर करने का निर्देश दें. ऐसा नहीं होने पर संबंधित बैंक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. डीडीसी डॉ सिंह ने बताया कि नाथनगर प्रखंड के रन्नूचक के कुछ किसानों ने शिकायत दी है कि फसल क्षति मुआवजा राशि से बैंक अपनी मरजी से ऋण का पैसा काट कर भुगतान कर रहा है. बीडीओ से जितनी राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर करने की स्वीकृति दी जा रही है, बैंक उतनी राशि नहीं दे रहा है.