लखीसराय. समान काम समान वेतन को लेकर लगभग डेढ़ महीने तक आंदोलन करने वाले नियोजित शिक्षकों की नजर मंगलवार को होने वाली राज्य केबिनेट की बैठक पर टिकी रही. कमोवेश सभी नियोजित शिक्षक अपने अपने सूत्र से कैबिनेट की बैठक में नियोजित शिक्षकों को क्या मिला इसकी जानकारी लेने की जुगत में देखे गये. समाचार प्रेषण तक नियोजित शिक्षकों के चेहरे पर खुशी लायक कोई समाचार प्राप्त नहीं हो सका था. बताते चलें कि समान काम समान वेतन को लेकर लगभग डेढ़ महीने त क हड़ताल व धरना प्रदर्शन कर चुके नियोजित शिक्षकों को शिक्षा मंत्री एवं प्रधान सचिव ने एक जुलाई से वेतनमान देने का आश्वासन दिया था.जिसके बाद नियोजित शिक्षकों ने अपना आंदोलन स्थगित कर स्कूलों मे योगदान कर पठन पाठन कार्य शुरू किये थे. लेकिन माह के अंतिम सप्ताह तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिये जाने से उनके बीच बेचैनी देखी जा रही है. वहीं मंगलवार को माह क ा अंतिम बैठक माना जाने वाले क ैबिनेट की बैठक में नियोजित शिक्षकों के हक मे फैसला लिये जाने की संभावना देखी जा रही थी. इसी को लेकर नियोजित शिक्षक पटना में हो रहे बैठक पर अपनी नजरें टिका रखी थी. वहीं इस संबंध में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव आनंद कौशल ने पटना से दूरभाष पर बताया कि मंगलवार की बैठक में इस पर प्रस्ताव नहीं लिया गया है. नियोजित शिक्षक के संबंध में कैबिनेट तीन चार दिन में फैसला ले सकती है.
BREAKING NEWS
के बिनेट की बैठक पर टिकी रही नियोजित शिक्षकों की नजर
लखीसराय. समान काम समान वेतन को लेकर लगभग डेढ़ महीने तक आंदोलन करने वाले नियोजित शिक्षकों की नजर मंगलवार को होने वाली राज्य केबिनेट की बैठक पर टिकी रही. कमोवेश सभी नियोजित शिक्षक अपने अपने सूत्र से कैबिनेट की बैठक में नियोजित शिक्षकों को क्या मिला इसकी जानकारी लेने की जुगत में देखे गये. समाचार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement