— 20 मिमी बारिश – खरीफ मक्का, पशुचारे की बुआई कर सकते हैं किसान प्रतिनिधिसबौर : सोमवार को हुई रिमझिम बारिश से किसानों के चेहरे खिल गये हैं. मंगलवार से किसान खेत की जुताई कर बीज की बुआई शुरू करेंगे. सबौर सहित पूरे इलाके में धान की खेती होती है. बीएयू के कृषि वैज्ञानिक (धान ) एसपी सिंह ने कहा कि जिन किसानों का लंबी अवधि वाले धान के प्रभेद का बिचड़ा 20 दिन का हो गया है, वे जल्द उसकी रोपाई कर दे. वहीं मध्यम अवधि और सुगंधित किस्म वाले धान की खेती के लिए अगले एक सप्ताह तक बीज बुआई कर सकते हैं. मौसम की जानकारी देते हुए बीएयू के शस्य विभागाध्यक्ष डॉ आरपी शर्मा ने बताया कि सोमवार को 20 मिमी बारिश रिकार्ड की गयी है. अभी लगातार बारिश होने की संभावना है. किसान खेतों में मक्का, अरहर, चारा फसल की बुआई कर सकते हैं. मध्यम अवधि के प्रभेद : भागलपुर जिले में मध्यम अवधि के धान किस्मों में श्वेता, सीता, राजेंद्र, मंसूरी आदि हैं. सुगंधित अवधि के प्रभेद : राजेंद्र कस्तूरी, राजेंद्र सुवासिनी, राजेंद्र भगवती, सबौर सुरभित आदि .
बारिश से किसानों के चेहरे खिले
— 20 मिमी बारिश – खरीफ मक्का, पशुचारे की बुआई कर सकते हैं किसान प्रतिनिधिसबौर : सोमवार को हुई रिमझिम बारिश से किसानों के चेहरे खिल गये हैं. मंगलवार से किसान खेत की जुताई कर बीज की बुआई शुरू करेंगे. सबौर सहित पूरे इलाके में धान की खेती होती है. बीएयू के कृषि वैज्ञानिक (धान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement