19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस रूट व ठहराव स्थल की जानकारी देंगे स्कूल संचालक

भागलपुर: शहर के सभी स्कूली संचालकों को स्कूली बसों के रूट और ठहराव स्थल की जानकारी देने का निर्देश दिया गया है. वे इस कार्ययोजना को लेकर सोमवार को तीन बजे डीआरडीए में होनेवाली बैठक में आयेंगे. स्कूल संचालकों से बातचीत कर आम सहमति से इस पर कई फैसले लिये जायेंगे. इसमें सबसे अहम स्कूली […]

भागलपुर: शहर के सभी स्कूली संचालकों को स्कूली बसों के रूट और ठहराव स्थल की जानकारी देने का निर्देश दिया गया है. वे इस कार्ययोजना को लेकर सोमवार को तीन बजे डीआरडीए में होनेवाली बैठक में आयेंगे. स्कूल संचालकों से बातचीत कर आम सहमति से इस पर कई फैसले लिये जायेंगे.

इसमें सबसे अहम स्कूली बसों के कारण लगनेवाले जाम को लेकर बातचीत होगी. जिला परिवहन पदाधिकारी जवाहर लाल सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर स्कूली बस के अंदर बच्चे सहित कई मानकों पर भी संचालकों से बातचीत की जायेगी.

डीएम ने मांगी थी कार्रवाई की रिपोर्ट
जिला पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने यातायात संबंधी बैठक में स्कूली बस के मार्ग निर्धारण व ठहराव स्थल चिह्न्ति करने को लेकर निर्देश दिया था. लेकिन पांच जून की बैठक के बाद इस संबंध में रिपोर्ट नहीं दी गयी. इस संबंध में डीएम ने परिवहन पदाधिकारी और एसडीओ से मामले में अविलंब कार्रवाई करने का आदेश दिया था. दरअसल स्कूल खुलने के साथ ही दोपहर में बसों से जाम लग जाता है. इसमें प्रमुख सड़कों व चौराहों पर बस के ठहराव होने से स्थिति भयावह हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें