बारिश में भींगा धान, नहीं हो रहा है धान का उठावधान में आ रही बदबू, जिला एसएफसी ने उठाव में नहीं ली रुचिशाहकंुड. शाहकंुड प्रखंड के एसएफसी व पैक्सों द्वारा खरीदा गया धान रविवार को हुई बारिश में भींग गया. लगभग दो माह पहले ही एसएफसी में धान खरीद का काम हो चुका है. लेकिन, जिला एसएफसी की उदासीनता के कारण हजारों क्विंटल धान यहां पड़ा हुआ है. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थिति नवनिर्मित मनरेगा भवन के पास खुले आसमान के नीचे भी सैकड़ों क्विंटल धान रखा हुआ है. पिछले दो माह में कई बार बारिश में यह धान भीग चुका है. इस कारण धान से बदबू भी आने लगी है. प्रखंड परिसर स्थिति अन्य भवनों में भी असुरक्षित ढंग से धान रखा हुआ है. सारा धान बारिश में भीग रहा है. विभाग द्वारा पॉलीथिन से भी धान की बोरियां ढंकी नहीं गयी है. जहां-तहां पड़े धान को पशु भी अपना निवाला बना रहे हैं. मानसून ने दस्तक दे दी है. यदि धान का उठाव नहीं हुआ, तो हजारों क्विंटल धान बरबाद हो जायेगा. जमीन विवाद में मारपीट शाहकंुड. सजौर थाना क्षेत्र के राधानगर गांव निवासी विकास यादव मारपीट में घायल हो गया. उसने गांव के संजय यादव, कैलाश यादव, सिंधु देवी के खिलाफ सजौर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. यह जानकारी थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने दी. मैट्रिक के परिणाम से छात्राओं में खुशीशाहकुंड. शाहकंुड प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से मैट्रिक की परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर खुशी जतायी है. शाहकंुड प्रोजेक्ट स्कूल से शिवानी ने 407 व प्रीति ने 315 अंक हासिल किये हैं.
BREAKING NEWS
खुले आसमान के नीचे पड़ा है धान
बारिश में भींगा धान, नहीं हो रहा है धान का उठावधान में आ रही बदबू, जिला एसएफसी ने उठाव में नहीं ली रुचिशाहकंुड. शाहकंुड प्रखंड के एसएफसी व पैक्सों द्वारा खरीदा गया धान रविवार को हुई बारिश में भींग गया. लगभग दो माह पहले ही एसएफसी में धान खरीद का काम हो चुका है. लेकिन, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement