– करोड़ों की योजना पर काम विधान परिषद चुनाव के बाद होगा ललित किशोर मिश्र,भागलपुर निगम के करोड़ों की योजना पर चुनाव आचार संहिता का ग्रहण लग गया है. जुलाई के पहले सप्ताह में होने वाले विधान परिषद चुनाव व मतगणना के बाद ही काम शुरू करने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. बरारी पुल घाट के जर्जर सड़क के निर्माण को लेकर लोग काफी खुश थे कि बारिश से पहले काम शुरू हो जायेगा, लेकिन चुनाव अचार संहिता के कारण रोक लग जाने से लोगों में मायूसी है. वह बारिश में कीचड़ से होकर इस सड़क से गुजरेंगे. निगम के योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल ने बताया कि विधान परिषद चुनाव को लेकर निगम की कई योजनाओं पर रोक लग गया है, जिसमें सड़क से लेकर प्याऊ निर्माण की योजना शामिल है. चुनाव के बाद इन योजनाओं पर काम शुरू हो पायेगा. इन योजना पर आचार संहिता साया – एक से 10 वार्ड में 32 लाख रुपये की लागत से 10 प्याऊ का निर्माण. – वार्ड 40 में दो सड़कों का निर्माण. एक पर 17 व दूसरे पर 26 लाख की लागत-बड़ी पोस्ट ऑफिस से मुंदीचक तक सड़क निर्माण, लागत लगभग 14 लाख-बरारी पुल घाट रोड, लागत लगभग 40 लाख रुपये-बरारी श्मशान घाट रोड, लागत लगभग 59 लाख- वार्ड 26 के आदर्श नगर कॉलोनी सड़क निर्माण, लागत लगभग 26 लाख कोट विधान परिषद चुनाव से निगम की कई योजनाओं पर रोक लग गया है. अचार संहिता का उल्लंघन न हो इसके लिए रोक लगाया गया है. 17 जुलाई के बाद इन योजनाओं पर काम शुरू हो जायेगा. दीपक भुवानियां, मेयर
BREAKING NEWS
निगम की योजना पर चुनाव आचार संहिता का ग्रहण
– करोड़ों की योजना पर काम विधान परिषद चुनाव के बाद होगा ललित किशोर मिश्र,भागलपुर निगम के करोड़ों की योजना पर चुनाव आचार संहिता का ग्रहण लग गया है. जुलाई के पहले सप्ताह में होने वाले विधान परिषद चुनाव व मतगणना के बाद ही काम शुरू करने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. बरारी पुल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement