भागलपुर: राजद नेता लख्मीकांत यादव का हत्यारोपी व बरारी का कुख्यात अभय यादव को बुधवार सुबह पुलिस ने बरारी स्थित पिपली धाम से गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी, छिनतई व विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत दर्जनों मामले दर्ज है. ज्यादातर मामलों में उसे जमानत मिल चुकी है. कई कांडों में वह फरार […]
भागलपुर: राजद नेता लख्मीकांत यादव का हत्यारोपी व बरारी का कुख्यात अभय यादव को बुधवार सुबह पुलिस ने बरारी स्थित पिपली धाम से गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी, छिनतई व विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत दर्जनों मामले दर्ज है.
ज्यादातर मामलों में उसे जमानत मिल चुकी है. कई कांडों में वह फरार चल रहा था. हाल ही में अभय यादव ने अजय पोद्दार से दो लाख की रंगदारी मांगी थी. वार्ड-28 के पार्षद पति जफर पर बमबारी की थी. हालांकि वह बाल-बाल बच गये थे.
पुलिस ने कर रखी थी घेराबंदी : अभय यादव
की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने चारों ओर से घेराबंद कर रखी थी. उसके साथी उसे निकालने के लिए गंगा नदी में नाव लगा कर रखा था. वह भागने ही वाला था कि पुलिस ने उसे धर दबोचा. पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है. उसकी निशानदेही पर उसके गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है. पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
राजद नेता लक्ष्मीकांत यादव मर्डर केस में भी अभय यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इस मामले में कुख्यात सत्तन यादव भी आरोपी है. सत्तन आज भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. अभय यादव विस्फोटक पदार्थ अधिनियम में भी 10 माह जेल काट चुका है. बमबारी करने में अभय यादव मास्टर माना जाता है. दो साल पहले भी बरारी रेलवे कॉलोनी में वह किसी को बम मारने जा रहा था, तभी उसका बम ब्लास्ट कर गया. इस हादसे में उसका बायां हाथ कलाई के पास से उड़ गया था.