भागलपुर: डीपीओ देवेंद्र कुमार झा ने सर्व शिक्षा अभियान (प्राथमिक व मध्य विद्यालय) का पदभार बुधवार को ग्रहण कर लिया. डीपीओ सुभाष गुप्ता ने उन्हें पदभार सौंपा. श्री झा इससे पहले माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक के डीपीओ थे.
डीपीओ ने बताया कि उनकी प्रमुखता गुणवत्ता मिशन शिक्षा है. इसके अलावा पिछले दस सालों से स्कूल के विभिन्न मदों में हुए राशि खर्च के कागजात मांगे गये हैं. एक सप्ताह के अंदर कागजात उपलब्ध कराने को कहा गया है. ताकि विद्यालय में चल रहे विभिन्न कार्यो के बारे में विभाग को पुख्ता जानकारी मिल सके.