22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसपी करेंगे सुपरविजन, आइजी मॉनीटरिंग

– अमरपुर एक बड़े बालू माफिया की गिरफ्तारी का आदेश जारी- थानों में दर्ज एफआइआर में जोड़ा जायेगा बालू माफियाओं का नाम- बालू डंप करनेवाले जमीन मालिकों पर दर्ज होगा एफआइआरसंवाददाता, भागलपुरबालू माफियाओं के खिलाफ जगदीशपुर, हबीबपुर, सजौर, अमरपुर आदि थानों में दर्ज की गयी प्राथमिकी का सुपरविजन डीएसपी स्तर के अधिकारी नहीं करेंगे. बालू […]

– अमरपुर एक बड़े बालू माफिया की गिरफ्तारी का आदेश जारी- थानों में दर्ज एफआइआर में जोड़ा जायेगा बालू माफियाओं का नाम- बालू डंप करनेवाले जमीन मालिकों पर दर्ज होगा एफआइआरसंवाददाता, भागलपुरबालू माफियाओं के खिलाफ जगदीशपुर, हबीबपुर, सजौर, अमरपुर आदि थानों में दर्ज की गयी प्राथमिकी का सुपरविजन डीएसपी स्तर के अधिकारी नहीं करेंगे. बालू से जुड़े इन केसों का सुपरविजन संबंधित जिला के एसपी-एसएसपी करेंगे. इसके लिए जोनल आइजी ने निर्देश जारी किया है. एसएसपी के सुपरविजन के बाद आइजी खुद इन केसों की मॉनीटरिंग करेंगे. आइजी ने निर्देश दिया है कि जहां-जहां बालू डंप कर रखा गया है, उन बालू माफियाओं पर भी एफआइआर दर्ज कराया जायेगा. जिनकी जमीन पर बालू डंप होगा, जांच में उन्हें भी लाया जायेगा. इन केसों में बालू माफियाओं का नाम जोड़ने का भी निर्देश आइजी ने दिया है. इसके अलावा अमरपुर के एक बड़े बालू माफिया की गिरफ्तारी का आदेश भी आइजी ने जारी किया है. सौकड़ घाट पर मिला खुदाई का अवशेषआइजी द्वारा गठित टीम जब सौकड़ बालू घाट की जांच में पहुंची तो वहां बालू की ताजा खुदाई का सबूत मिला. टीम ने इसे संज्ञान में लिया और आइजी को इसकी जानकारी दी. बताया जाता है कि इतनी चौकसी और छापेमारी के बाद भी बालू माफिया रात में घाटों से बालू की खुदाई और उठाव कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें