28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजीव बने भागलपुर टॉपर

गांव पास, शहर फेल-भागलपुर के टॉप 10 छात्र केवल ग्रामीण स्कूलों के-टॉप 10 में लड़के रहे आगे, लड़कियां पीछे-हाइस्कूल सजौर, फतेहपुर ने दिया पांच टॉपरवरीय संवाददाता, भागलपुरबिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को मैट्रिक का रिजल्ट प्रकाशित किया. इंटर कॉमर्स के रिजल्ट को छोड़ दें, तो मैट्रिक के राज्य स्तर पर टॉप 10 की सूची […]

गांव पास, शहर फेल-भागलपुर के टॉप 10 छात्र केवल ग्रामीण स्कूलों के-टॉप 10 में लड़के रहे आगे, लड़कियां पीछे-हाइस्कूल सजौर, फतेहपुर ने दिया पांच टॉपरवरीय संवाददाता, भागलपुरबिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को मैट्रिक का रिजल्ट प्रकाशित किया. इंटर कॉमर्स के रिजल्ट को छोड़ दें, तो मैट्रिक के राज्य स्तर पर टॉप 10 की सूची में भी भागलपुर अपनी जगह सुरक्षित नहीं रख पाया. एक भी छात्र या छात्रा स्टेट टॉप 10 की सूची में शामिल नहीं हो पाये. दूसरी ओर जिला स्तर पर टॉप 10 की सूची पर गौर करें, तो भागलपुर के शहरी स्कूलों को ग्रामीण स्कूलों ने पीछे छोड़ दिया. जिलास्तरीय टॉप 10 की सूची में केवल ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों के 15 विद्यार्थी शामिल हैं. इस सूची में हाइस्कूल सजौर फतेहपुर के सर्वाधिक पांच बच्चे शामिल हैं. 15 विद्यार्थियों की सूची में केवल चार लड़कियां शामिल हो सकी.हाइस्कूल हाजीपुर, भागलपुरराजीव कुमार439हाइस्कूल कजरैली, भागलपुरज्योति प्रिया433गांधी हाइस्कूल जमीन मुरहनहाटबमबम कुमार432हाइस्कूल सजौर, फतेहपुरमुकेश कुमार430शेरमारी हाइस्कूल, पीरपैंतीसोनू कुमार430संत विनोबा हाइस्कूल, तिनटंगासत्यम सौरभ430हाइस्कूल कजरैली, भागलपुरअन्नपूर्णा रानी425रुंगटा गर्ल्स हाइस्कूल, नवगछियारिया कुमारी425हाइस्कूल सजौर, फतेहपुर प्रीतम कुमार424हाइस्कूल एकचारी, भागलपुरगुलशन कुमार422हाइस्कूल हाजीपुर, भागलपुरसुलेखा कुमारी421हाइस्कूल हाजीपुर, भागलपुररोशन कुमार421हाइस्कूल सजौर, फतेहपुर राकेश कु यादव420हाइस्कूल सजौर, फतेहपुर राजकिशोर प्रसाद419हाइस्कूल सजौर, फतेहपुर विशाल कुमार419

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें