Advertisement
श्रावणी मेला में चलेगी निगम की तीन और बसें
सावन को ले पथ परिवहन निगम की तैयारी भागलपुर : अगस्त महीने से शुरू होने वाले श्रावणी मेला के दौरान भागलपुर पथ परिवहन निगम इस रूट में तीन और बस चलायेगा. वर्तमान में इस रूट में तीन बस चल ही रही है. मेले में राजस्व अधिक प्राप्त हो, इसके लिए यह निर्णय लिया गया है. […]
सावन को ले पथ परिवहन निगम की तैयारी
भागलपुर : अगस्त महीने से शुरू होने वाले श्रावणी मेला के दौरान भागलपुर पथ परिवहन निगम इस रूट में तीन और बस चलायेगा. वर्तमान में इस रूट में तीन बस चल ही रही है. मेले में राजस्व अधिक प्राप्त हो, इसके लिए यह निर्णय लिया गया है.
वर्तमान में भागलपुर पथ परिवहन निगम से देवघर के लिए तीन, पूर्णिया के लिए एक और कटिहार के लिए एक बस चलती है. देवघर रूट में अभी भी अन्य रूटों से अधिक राजस्व की प्राप्ति होती है. वरीय सांख्यिकी पदाधिकारी देवेश कुमार चौरसिया ने बताया कि मेले में तीन और बस चलेगी. तीनों बस लगभग तैयार है. उन्होंने बताया कि छह बस के बाद भी बस चलाने की जरूरत महसूस होगी, तो वरीय पदाधिकारी से बात की जायेगी.
वहीं शुक्रवार को पथ परिवहन निगम परिसर में पथ परिवहन निगम मुख्यालय से एक अधिकारी व एक निजी एजेंसी के इंजीनियर आये और निगम परिसर की फोटोग्राफी ली . वरीय कार्यालय अधीक्षक ज्योर्तिमय झा ने बताया कि हाइटेक टर्मिनल के निगम मुख्यालय के एक अधिकारी व एक निजी एजेंसी के इंजीनियर ने निगम परिसर की फोटोग्राफी ली. उन्होंने बताया कि टर्मिनल बनने को लेकर यह पहला कदम है. पहले यह काम बुडको एजेंसी को करना था, लेकिन अब निगम ही यह काम करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement