19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बबरगंज का ट्विंकल हत्याकांड : पुलिस जांच में हुआ खुलासा, दुष्कर्म की पुष्टि नहीं, पिता ही निकला बेटी का हत्यारा

भागलपुर : अलीगंज के पवनपुत्र हनुमान कॉलोनी में 24 अप्रैल की रात हुई छात्र ट्विंकल की हत्या मामले में पुलिस को जांच में अहम जानकारी हाथ लगी है. पोस्टमार्टम और पैथोलॉजिकल जांच में छात्र के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है. एएसपी की सुपरविजन में मृतका के पिता निरंजन सिंह को हत्या में शामिल […]

भागलपुर : अलीगंज के पवनपुत्र हनुमान कॉलोनी में 24 अप्रैल की रात हुई छात्र ट्विंकल की हत्या मामले में पुलिस को जांच में अहम जानकारी हाथ लगी है. पोस्टमार्टम और पैथोलॉजिकल जांच में छात्र के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है. एएसपी की सुपरविजन में मृतका के पिता निरंजन सिंह को हत्या में शामिल होने की बात बतायी गयी है. एएसपी ने आरोपी पिता की गिरफ्तारी का भी आदेश दिया है.
फिलहाल निरंजन फरार है. बड़ी बात यह है कि ट्विंकल की हत्या मामले में पिता निरंजन ने ही बबरगंज थाने में हत्या का केस दर्ज कराया था. लेकिन जांच में केस दर्ज कराने वाला पिता ही बेटी का हत्यारा निकल गया. वहीं इस मामले में निरंजन की ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में पूर्व पड़ोसी संजय ठाकुर को संदिग्ध आरोपी बनाया गया था. लेकिन जांच में संजय के खिलाफ पुलिस को कोई साक्ष्य नहीं मिला.
हत्या को दिया गया था रेप का रूप
ट्विंकल की गला दबा कर हत्या की गयी थी. घर के एक कमरे में ट्विंकल की नग्न लाश पुलिस ने बरामद की थी. इस कारण शुरुआत में पुलिस ने छात्र के साथ दुष्कर्म की आशंका भी जतायी थी. लड़की की आंख और गले में चोट के निशान मिले थे.
छात्र कुछ कपड़ा उसके लाश के आसपास फेंका हुआ था. लड़की जिंस पहनी हुई थी, जिसे फाड़ दिया गया था. यानी रेप के बाद हत्या होने जैसा दृश्य घटनास्थल पर तैयार किया गया था. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सब कुछ स्पष्ट हो गया. शुरुआत में ही पुलिस यह मान रही थी कि घटनास्थल को एक तरह से सजाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें