28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंधेरे वर्ग कक्ष में जल रहा है ज्ञान का दीप

फोटो- राजेश सिटी – सबौर गर्ल्स हाइस्कूल में कई दिनों से बिजली का पंखा खराब – अंधेरे वर्ग कक्ष में हाथ का पंखा झेल पढ़ने को छात्राएं मजबूर प्रतिनिधि, सबौर. सबौर ग्रिड से बिजली की आपूर्ति नहीं होने से गर्ल्स हाइस्कूल सबौर की छात्राएं अंधेरे में पढ़ने को विवश हैं. कई वर्ग कक्ष में बिजली […]

फोटो- राजेश सिटी – सबौर गर्ल्स हाइस्कूल में कई दिनों से बिजली का पंखा खराब – अंधेरे वर्ग कक्ष में हाथ का पंखा झेल पढ़ने को छात्राएं मजबूर प्रतिनिधि, सबौर. सबौर ग्रिड से बिजली की आपूर्ति नहीं होने से गर्ल्स हाइस्कूल सबौर की छात्राएं अंधेरे में पढ़ने को विवश हैं. कई वर्ग कक्ष में बिजली का पंखा खराब है. इस कारण ऊमस भरी गरमी में छात्राओं को पसीने से तर बतर हो पढ़ाई करनी पड़ रही है. वर्ग कक्ष में बैठी लगभग 140 छात्राएं पंखा झेल कर समय काट रही थी. वर्ग कक्ष में मौजूद एक शिक्षक ने बताया कि क्या करें अंधेरे में पढ़ाई हो रहा है. बिजली का पंखा नहीं चलने से छात्राएं परेशान हैं. पंखा झेल करती हैं पढ़ाई नवम बी की छात्रा रूपा कुमारी, काजल कुमारी, रीतू कुमारी, निराली खातून, रिमझिम, रेणु, तारा, वर्षा व वंदना कुमारी ने बताया कि पढ़ेंगे क्या. यहां बैठना भी मुश्किल है. गरमी छुट्टी के बाद स्कूल आये हैं, तब से पंखा खराब है. हमलोग घर से हाथ पंखा लेकर आये हैं. इसी को झेल पढ़ाई कर रही हैं. छात्राओं ने बताया कि स्कूल मंे पेयजल, शौचालय की कमी है. लाइब्रेरी से किताब नहीं मिलती है और प्रयोगशाला में ताला लटका रहता है. आज मात्र एक क्लास हुआ है, इस कारण बरामदे पर टहल रहे हैं. प्राचार्य ने बतायागर्ल्स हाइस्कूल के प्राचार्य निरंजन कुमार सिंह ने बताया कि आज सबौर में बिजली नहीं है. कुछ वर्ग में तीन चार दिन पहले बिजली पंखा खराब हुआ है. आज ही ठीक हो जाता, लेकिन बिजली संकट से नहीं हो सका. स्कूल में 1150 छात्राएं हैं. जनसंख्या के हिसाब पेयजल, शौचालय व वर्ग कक्ष की कमी है. पुस्तकालय से किताब दी जाती है. साइंस टीचर अभी छुट्टी पर हैं, इसलिए प्रयोगशाला बंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें