Advertisement
40 दुकानदार गिरफ्तार, बांड पर छूटे
भागलपुर: स्टेशन चौक से वेराइटी चौक के बीच सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए एसडीओ कुमार अनुज और सिटी एएसपी वीणा कुमारी ने गुरुवार की सुबह अभियान चलाया. अतिक्रमणकारी दुकानदारों को चार दिन पूर्व ही अतिक्रमण हटाने का निर्देश दे दिया गया था. लेकिन किसी दुकानदार पर प्रशासन के आदेश का असर नहीं हुआ. […]
भागलपुर: स्टेशन चौक से वेराइटी चौक के बीच सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए एसडीओ कुमार अनुज और सिटी एएसपी वीणा कुमारी ने गुरुवार की सुबह अभियान चलाया. अतिक्रमणकारी दुकानदारों को चार दिन पूर्व ही अतिक्रमण हटाने का निर्देश दे दिया गया था. लेकिन किसी दुकानदार पर प्रशासन के आदेश का असर नहीं हुआ.
स्टेशन चौक से वेराइटी चौक तक स्थिति जस की तस थी. यह देख एसडीओ भड़क उठे. उन्होंने दुकानदारों से तुरंत अतिक्रमण हटाने को कहा. दुकानदार ने दुकान नहीं हटाया. एसडीओ ने सख्ती बरती, तो दुकानदार हंगामा करने लगे.
एसडीओ और सिटी एएसपी ने तुरंत हंगामा करनेवाले और अतिक्रमणकारी 40 दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया. सभी को कोतवाली थाना लाया गया. थाने में दुकानदारों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर भड़ास निकाली. दुकानदारों ने कहा कि दुकान हटा देंगे, तो परिवार कैसे चलेगा. बाद में एसडीओ ने कहा कि तुरंत सड़क से अपनी-अपनी दुकानें हटा लेंगे. इस आश्वासन के बाद एसडीओ ने सभी दुकानदारों को पीआर बांड पर छोड़ने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement