15 मिनट धधकता रहा ट्रांसफर्मर, टली बड़ी दुर्घटनाकहलगांव. शहर के बीचोंबीच एनएच 80 पर विक्रमशिला होटल के सामने स्थित ट्रांसफर्मर नंबर-एक में शाम पौने आठ बजे एकाएक आग लग गयी. देखते ही देखते पूरा ट्रांसफर्मर आग से धधकने लगा. बगल में ही चाय तथा कपड़े की दुकान थी जहां ग्राहकों की अच्छी-खासी संख्या थी. आग धधकते ही लोगों में भगदड़ मच गयी. लगभग 15 मिनट तक आग धधकता रहा. इस बीच अनुमंडल स्थित फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी. सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहंुची और काफी मुश्किल से आग बुझाया गया. इस बीच बगल के दुकानदार उस पर पानी छींट कर आग पर काबू पाने का प्रयास करता रहा. बहरहाल फायर ब्रिगेड के आने के बाद ही आग पर काबू पाया गया. उल्लेखनीय है कि महज ही कुछ दिन पूर्व इस ट्रांसफर्मर का पूरा मेंटनेंस किया गया था. चार-पांच दिन में ही इसकी यह दुर्गति सामने आ गयी. लोगों का कहना है कि यदि ट्रांसर्मर ब्लास्ट कर जाता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. बीईडीसीपीएल के टेक्नीकल हेड ने बताया कि ओवरलोडिंग के कारण यह आग लगी है, जबकि सोमवार को ही इसका फूल मेंटनेंस किया गया था.
BREAKING NEWS
15 मिनट धधकता रहा ट्रांसफर्मर, टली बड़ी दुर्घटना
15 मिनट धधकता रहा ट्रांसफर्मर, टली बड़ी दुर्घटनाकहलगांव. शहर के बीचोंबीच एनएच 80 पर विक्रमशिला होटल के सामने स्थित ट्रांसफर्मर नंबर-एक में शाम पौने आठ बजे एकाएक आग लग गयी. देखते ही देखते पूरा ट्रांसफर्मर आग से धधकने लगा. बगल में ही चाय तथा कपड़े की दुकान थी जहां ग्राहकों की अच्छी-खासी संख्या थी. आग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement