– शिक्षा विभाग ने कार्रवाई के तहत उन प्रधानों से स्पष्टीकरण पूछा-डेस्क-बेंच के लिए प्रधानों को मार्च में ही मिला 1.32 हजार रुपये संवाददाता,भागलपुर डेस्क-बेंच नहीं खरीदने वाले प्रधानों पर गाज गिरेगी. शिक्षा विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. उन प्रधानों से विभाग ने स्पष्टीकरण पूछा है. जिले के अपग्रेड हुए 15 स्कूलों में 40 जोड़ा डेस्क-बेंच खरीदारी के लिए प्रधानों को एक लाख 32 हजार रुपये राशि मार्च में ही प्रदान कर एक माह में कार्य पूरा करने को कहा गया था. कुछ प्रधानों ने डेस्क-बेंच की खरीदारी की, लेकिन हाई स्कूल गहरोतिया गोराडीह व हाई स्कूल किरणपुर सुलतानगंज के प्रधानों ने तीन माह बाद भी खरीदारी नहीं की है.उन स्कूलों में छात्रों की बैठने की सुविधा नहीं है. पूर्व में ही मुख्यालय ने पत्र भेज कर कहा था कि अपग्रेड विद्यालयों में अविलंब डेस्क-बेंच की व्यवस्था कर पढ़ाई आरंभ करें. डीइओ फूल बाबू चौधरी ने बताया कि 15 विद्यालयों में 13 स्कूल के प्रधानों ने डेस्क-बेंच की खरीदारी की है, लेकिन दो स्कूल के प्रधानों ने अबतक खरीदारी नहीं की है और नहीं कोई सूचना विभाग को दी है. विभाग ने कई बार पत्र भेज डेस्क-बेंच खरीदने के लिए कहा है. राशि भी मार्च में उपलब्ध कराने के बावजूद प्रधानों की लापरवाही से काम आगे नहीं बढ़ पाया. दोनों प्रधानों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. तीन दिनों में प्रधानों का जवाब विभाग को प्राप्त नहीं होता है, तो निलंबन की प्रक्रिया शुरू होगी.
BREAKING NEWS
डेस्क-बेंच नहीं खरीदने वाले प्रधानों पर गिरेगी गाज
– शिक्षा विभाग ने कार्रवाई के तहत उन प्रधानों से स्पष्टीकरण पूछा-डेस्क-बेंच के लिए प्रधानों को मार्च में ही मिला 1.32 हजार रुपये संवाददाता,भागलपुर डेस्क-बेंच नहीं खरीदने वाले प्रधानों पर गाज गिरेगी. शिक्षा विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. उन प्रधानों से विभाग ने स्पष्टीकरण पूछा है. जिले के अपग्रेड हुए 15 स्कूलों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement