35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्मीपुर हाल्ट के पास बनेगा नया चेकनाका आज

लक्ष्मीपुर हाल्ट के पास बनेगा नया चेकनाका आजपीरपैंती. प्रखंड के बिहार-झारखंड सीमा पर मिर्जाचौकी के इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास ओवरलोउ वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने के लिये बनाये गये चेकनाका का स्थान गुरुवार से बदल जायेगा. सीमा क्षेत्र होने तथा गिट्टी मिलों के करीब बने इस चेक पोस्ट के कारण वहां वाहनों […]

लक्ष्मीपुर हाल्ट के पास बनेगा नया चेकनाका आजपीरपैंती. प्रखंड के बिहार-झारखंड सीमा पर मिर्जाचौकी के इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास ओवरलोउ वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने के लिये बनाये गये चेकनाका का स्थान गुरुवार से बदल जायेगा. सीमा क्षेत्र होने तथा गिट्टी मिलों के करीब बने इस चेक पोस्ट के कारण वहां वाहनों की इस कदर जाम लग जा रही थी कि गाडि़यों की बात तो दूर वहां से लोगों का पैदल गुजरना दुस्वार हो गया था. अनुमंडल पदाधिकारी अरुणाभचंद्र वर्मा ने एएसपी के साथ मंगलवार को निरीक्षण के क्रम में उक्त स्थिति को देखकर वरीय पदाधिकारियों की सलाह पर चेकनाका के लिये लक्ष्मीपुर-मोरंग हाल्ट के समीप स्थल का चयन किया है. पीरपैंती थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार को चेकनाका बनाकर वाहनों की जांच की जायेगी. 12 घंटे से प्रखंड में बिजली आपूर्ति ठपपीरपैंती. प्रखंड में बुधवार को फ्रेंचाइजी कंपनी की घोषणा के अनुसार सवेरे 9 बजे से 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहने की जानकारी दी गयी थी लेकिन रात्रि 9 बजे के बाद तक बिजली नहीं आयी थी. इस संबंध में किसी विभागीय कर्मचारी और अधिकारी से मोबाइल स्विच ऑफ रहने के कारण लोगों को कोई जानकारी नहीं मिल रही है. उमस भरी गर्मी में आपूर्ति ठप रहने और कोई सूचना नहीं प्राप्त होने से उपभोक्ताओं में रोष है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें