28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली-पानी को ले रोड जाम

भागलपुर: फुल लोड बिजली मिलने के बाद भी शहर में बिजली संकट बरकरार है. बिजली संकट के कारण अब लोगों को पानी की दिक्कत होने लगी है. बिजली-पानी की समस्या को लेकर साहेबगंज मुहल्ले के लोग गुरुवार को सड़क पर उतरे आये और लगभग साढ़े तीन घंटे तक तिलकामांझी-चंपानगर मार्ग जाम कर दिया. लोगों ने […]

भागलपुर: फुल लोड बिजली मिलने के बाद भी शहर में बिजली संकट बरकरार है. बिजली संकट के कारण अब लोगों को पानी की दिक्कत होने लगी है. बिजली-पानी की समस्या को लेकर साहेबगंज मुहल्ले के लोग गुरुवार को सड़क पर उतरे आये और लगभग साढ़े तीन घंटे तक तिलकामांझी-चंपानगर मार्ग जाम कर दिया.

लोगों ने सड़क पर पहले बांस-बल्ला लगाया. इसके बाद टायर जला कर नगर निगम और फ्रेंचाइजी कंपनी के विरुद्ध नारेबाजी की. जाम के कारण सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इस दौरान स्थानीय पुलिस जाम हटाने के लिए मौके पर नहीं पहुंची. लोग नगर आयुक्त को बुलाने की मांग को लेकर पानी का बरतन लेकर सड़क पर डटे रहे. इधर, पटना जाने के दौरान नगर आयुक्त अवनीश कुमार दोपहर 11.30 बजे साहेबगंज पहुंचे . वहां लोगों ने उन्हें घेर लिया और अपनी समस्या सुनाई. इस पर नगर आयुक्त ने निगम के कर्मचारियों को फोन कर दो-तीन टैंकर पानी भेजने का निर्देश दिया. इसके बाद उन्होंने साहेबगंज में दो हैंड पंप लगाने का आश्वासन दिया.

उन्होंने लोगों से कहा कि चापाकल के लिए वे जगह चिह्न्ति कर 14 जून को आकर नगर निगम में उनसे मिले. साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि साहेबगंज में पहले वाले बोरिंग का ही मोटर लगा दिया जायेगा ताकि पानी की दिक्कत नहीं हो. इस आश्वासन पर लोगों ने जाम हटाया और आवागमन सुचारु हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें