Advertisement
पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप, मां ने बताया खुदकुशी, एरोनॉटिक इंजीनियर की मौत
भागलपुर: ललमटिया थाना क्षेत्र के पितांबर चौक के पास रहनेवाले एरोनॉटिक इंजीनियर संतोष कुमार शर्मा (30) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. मृतक के ससुर दिनेश प्रसाद, पत्नी बुलबुल देवी (इटहरी, जमालपुर) ने संतोष के परिजनों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है, जबकि संतोष की मां सविता देवी का कहना है […]
भागलपुर: ललमटिया थाना क्षेत्र के पितांबर चौक के पास रहनेवाले एरोनॉटिक इंजीनियर संतोष कुमार शर्मा (30) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. मृतक के ससुर दिनेश प्रसाद, पत्नी बुलबुल देवी (इटहरी, जमालपुर) ने संतोष के परिजनों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है, जबकि संतोष की मां सविता देवी का कहना है कि संतोष ने जहर खाकर आत्महत्या की है. बहरहाल, बुलबुल देवी के बयान पर संतोष की हत्या का मामला ललमटिया थाने में दर्ज किया गया है. पुलिस को संतोष की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. हालांकि लोगों का कहना है कि संतोष और उसकी पत्नी में विवाद था, इस कारण दोनों अलग-अलग रहते थे.
संपत्ति के लिए की गयी हत्या : पत्नी. पुलिस को दिये बयान पर संतोष की पत्नी बुलबुल देवी ने कहा कि संपत्ति हड़पने के लिए उसके पति की हत्या की गयी. संतोष दो भाई हैं. संपत्ति के लिए मेरे पति को जहर दे दिया. मौत के बाद घटना को छुपाने के लिए संतोष के परिजनों ने पुलिस को भी सूचना नहीं दी. गुरुवार सुबह में हमलोग पहुंचे, तो पुलिस को सूचना दिये. गहरी साजिश के तहत मेरे पति की हत्या की गयी है. इसमें मेरे ससुराल वाले शामिल हैं.
संतोष ने आत्महत्या की है : मां. संतोष की मां सविता देवी का कहना है कि संतोष और उसकी पत्नी बुलबुल में नहीं बनता था. जनवरी से बुलबुल अपने मायके में रहती थी. पत्नी से अलग रहने के कारण संतोष अक्सर डिप्रेशन में रहता था. बुधवार को पत्नी का फोन आया था, इसके बाद से संतोष अचानक गुस्सा हो गया था. घर से मुङो बाहर कर ताला बंद कर लिया था. अचानक सामने के घर की छत से किसी ने देखा कि संतोष छटपटा रहा है. जब हमलोग पहुंचे, तो उसने कहा कि जहर खा लिया है. उसे तुरंत जेएलएनएमसीएच ले गये, जहां उसने दम तोड़ दिया. मां ने कहा कि क्या कोई महिला अपने पुत्र की हत्या करेगी. बुलबुल और उसके पिता का आरोप निराधार है.
2006 में हुई थी शादी. संतोष और बुलबुल की शादी 2006 में हुई थी. शादी के समय संतोष एरोनॉटिक इंजीनियरिंग कर कुछ दिन काम भी किया था. दोनों से एक सात साल की बेटी भी है. शादी के बाद ही संतोष और उसकी पत्नी में अक्सर विवाद होते रहता था. इस कारण संतोष नशे का भी आदी हो गया था. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट होगा कि संतोष की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या कर ली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement