पैक्स गोदाम संबंधी नये निर्देश को लागू करने में आ रही दिक्कत गोदाम के लिए नहीं मिल रही विभाग को विभिन्न पैक्स में जगह गोदाम बनाने को लेकर पटना में हुई बैठक में उठा था मामला वरीय संवाददाता, भागलपुर धान खरीद के समय गांव में अनाज भंडारण की मारामारी आगे भी जारी रहेगी. गांवों में गोदाम बनाने के निर्देश को लागू करने में स्थानीय स्तर पर दिक्कत आ रही है. किसानों ने पैक्स में गोदाम निर्माण में दिलचस्पी नहीं दिखायी है, इस कारण विभाग भी पसोपेश में है. पटना में उच्च स्तरीय बैठक में यह मामला उठा था, इसमें विभिन्न जिले के किसानों को हो रही दिक्कतों का जिक्र किया गया. बावजूद विभाग ने निर्देश में फेरबदल करने से इनकार कर दिया. यह है मामला सरकार ने गांवों में गोदाम बनाने का निर्देश दिया था, इसमें पैक्स अध्यक्ष को गोदाम निर्माण से अलग रखने की बात कही गयी. विभाग का तर्क था कि पैक्स चुनाव में गोदाम को ही बूथ बनाया जाता है. कई बार पैक्स अध्यक्ष अपने घर के नजदीक गोदाम निर्माण करवाते हैं, जिससे पैक्स चुनाव में नजदीक में बूथ हो. कई बार पर पैक्स चुनाव में सदस्य बूथ पर कब्जे का भी आरोप लगाते थे. खरीद कर स्कूलों में रखे गये थे धान धान खरीद के बाद गोदाम संकट से किसानों का धान स्कूलों में रखना पड़ा था. कई पैक्स में तो खुले में धान को रखा , जिससे किसानों को धान खराब होने का डर लगा था. धान खरीद के दौरान ही किसानों ने गोदाम की मांग की थी. किसानों का नहीं आ रहा आवेदन गोदाम बनाने को लेकर किसानों ने दिलचस्पी नहीं दिखायी है. मामले को लेकर जिला सहकारिता पदाधिकारी ललन शर्मा ने कहा कि गोदाम में सिर्फ किसानों से आवेदन लेना है. पैक्स अध्यक्ष को गोदाम निर्माण के आवेदन से अलग कर दिया गया है.
BREAKING NEWS
गोदाम संकट से नहीं मिलेगा किसानों को छुटकारा
पैक्स गोदाम संबंधी नये निर्देश को लागू करने में आ रही दिक्कत गोदाम के लिए नहीं मिल रही विभाग को विभिन्न पैक्स में जगह गोदाम बनाने को लेकर पटना में हुई बैठक में उठा था मामला वरीय संवाददाता, भागलपुर धान खरीद के समय गांव में अनाज भंडारण की मारामारी आगे भी जारी रहेगी. गांवों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement