19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया, भागलपुर से जांच करने बीएनएमयू पहुंची विजिलेंस टीम

भागलपुर/मधेपुरा: भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में बुधवार को पूर्णिया व भागलपुर जिले में विजिलेंस के अवर निरीक्षक के नेतृत्व में गठित जांच टीम शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच करने पहुंची. इस टीम में एक दंडाधिकारी के साथ विजिलेंस के पदाधिकारी भी शामिल थे. उच्च न्यायालय के निर्देश पर पुलिस उप महानिरीक्षक […]

भागलपुर/मधेपुरा: भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में बुधवार को पूर्णिया व भागलपुर जिले में विजिलेंस के अवर निरीक्षक के नेतृत्व में गठित जांच टीम शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच करने पहुंची. इस टीम में एक दंडाधिकारी के साथ विजिलेंस के पदाधिकारी भी शामिल थे. उच्च न्यायालय के निर्देश पर पुलिस उप महानिरीक्षक निगरानी ने राज्य के अंदर सभी बोर्ड व विवि से नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र की जांच करने की तिथि निर्धारित कर जांच के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है.

परीक्षा विभाग में जमी रही टीम : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पूर्णिया जिले से विजिलेंस के पुलिस निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद साह के नेतृत्व में जांच टीम बीएनएमयू पहुंची. विजिलेंस के पदाधिकारी ने विवि के कुलसचिव को पत्र जारी कर कहा कि माननीय उच्च न्यायालय पटना के आदेश के आलोक में नियोजित शिक्षकों का शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराना है. पुलिस निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद साह ने पूर्णिया जिले के प्लस टू विद्यालय में पदस्थापित शिक्षकों की सूची वर्षवार व वर्ग वार प्रभारी कुलसचिव डा शैलेंद्र कुमार को सौंपी. इसके बाद जांच टीम में शामिल पदाधिकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ नवीन कुमार से मिल कर जांच के आगे की प्रक्रिया प्रारंभ की. इस दौरान उच्च माध्यमिक स्कूल के 176 व माध्यमिक स्कूल के 422 शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच को लेकर विजिलेंस टीम परीक्षा विभाग में जमी रही. मौके पर विजिलेंस के अवर निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद साह ने कहा कि पूर्णिया जिले के प्लस टू विद्यालयों में नियोजित शिक्षकों की बीएड, स्नातक व पीजी स्तर के डिग्री की जांच की जा रही है. जांच टीम में प्रोग्राम पदाधिकारी अजरुन रजक, सब इंस्पेक्टर ललेश कुमार व राजेंद्र कुमार शर्मा शामिल थे.

तीन बजे पहुंची भागलपुर की टीम : दिन के करीब तीन बजे भागलपुर जिले से निगरानी पदाधिकारी के नेतृत्व में जांच टीम विवि पहुंची. जांच टीम में शामिल पदाधिकारी ने बताया कि भागलपुर जिले के प्लस टू विद्यालय में नियोजित 96 शिक्षकों की शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच की जायेगी. मौके पर प्रभारी कुलसचिव डॉ शैलेंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ नवीन कुमार सहित अन्य मौजूद थे. इधर, विवि में विजिलेंस की जांच से फरजी डिग्री पर नौकरी कर रहे शिक्षकों में हड़कंप है.

गौरतलब है कि जांच के दौरान फर्जी डिग्रीधारी शिक्षकों की सूची निगरानी पटना को समर्पित की जायेगी. सूची के आधार पर विजिलेंस टीम फर्जी डिग्रीधारी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें