भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पांच कॉलेजों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है. राज्य सरकार ने इसकी अनुमति प्रदान कर दी है. इसी साल नवंबर से सभी पांच कॉलेजों (टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, एसएम कॉलेज, आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर व कोसी कॉलेज खगड़िया) में पीजी के विभिन्न विषयों की पढ़ाई शुरू हो जायेगी. मारवाड़ी कॉलेज में केवल एम कॉम की पढ़ाई होगी. आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर में भी एम कॉम की पढ़ाई होनी है.
टीएनबी कॉलेज में प्राणी विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, भौतिकी विज्ञान, रसायन शास्त्र सहित पांच विषयों की पढ़ाई शुरू होगी. एसएम कॉलेज में उर्दू, अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास व समाज शास्त्र की पढ़ाई होगी. आरडी एंड डीजे कॉलेज में वाणिज्य, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र शेष पेज 15 पर
टीएमबीयू के पांच..
दर्शन शास्त्र, इतिहास और हिंदी की पढ़ाई होगी. कोसी कॉलेज में हिंदी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, दर्शन शास्त्र आदि विषयों की पढ़ाई होगी.
विवि पीजी विभागों पर घटेगा बोझ
भागलपुर विश्वविद्यालय के किसी भी कॉलेज में फिलहाल पीजी की पढ़ाई नहीं हो रही है. लिहाजा कॉलेजों से स्नातक की डिग्री लेने के बाद इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय परिसर स्थित पीजी विभागों में नामांकन कराते रहे हैं. इस कारण कॉलेजों का बोझ पीजी विभागों पर हर साल अप्रत्याशित रूप से बढ़ जाता है. किसी -किसी विभाग में 120 सीट के लिए 800 से एक हजार तक आवेदन नामांकन के लिए जमा होते हैं. पर अब पांच कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई शुरू होने से विवि के पीजी विभागों का बोझ कम हो जायेगा. उल्लेखनीय है कि अगस्त 2012 में टीएनबी कॉलेज के विभिन्न विभागों में पीजी की पढ़ाई शुरू करने के लिए विश्वविद्यालय को प्रस्ताव भेजा गया था. महीनों तक यह प्रस्ताव लंबित रह गया था.