– मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान चुनाव के संबंध में दी जानकारी – 11 से 18 जून तक होगा नामांकन, 10 हजार शुल्क और सभी प्रत्याशी के लिए 10 प्रस्तावक जरूरी वरीय संवाददाता, भागलपुर विधान परिषद चुनाव (एमएलसी, स्थानीय प्राधिकार) में इस बार बैलेट पेपर (मतपत्र) पर नाम व चुनाव चिह्न के साथ-साथ सभी प्रत्याशियों की फोटो भी रहेगी. इससे मतदाताओं को वोटिंग में आसानी होगी और अनपढ़ मतदाता भी फोटो देख कर अपने प्रत्याशी को वोट दे सकेंगे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय नायक ने मंगलवार को सभी जिला पदाधिकारी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान यह जानकारी दी. वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान उन्होंने एमएलसी चुनाव को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों को उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यों को लेकर प्रशिक्षण भी दिया. उन्होंने बताया कि इस बार नामांकन शुल्क 10 हजार रुपया है और नामांकन दाखिल करने वाले सभी प्रत्याशी, चाहे वह किसी दल के हों या निर्दलीय, सभी के लिए 10 प्रस्तावक आवश्यक हैं. 11 से 18 जून तक इसके लिए नामांकन दाखिल किया जायेगा. नामांकन दाखिल करने के दौरान प्रत्याशी के साथ अधिकतम पांच लोगों को ही निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में प्रवेश की अनुमति होगी. यदि निर्वाची पदाधिकारी सभी प्रस्तावकों का सत्यापन करना चाहें तो वह अन्य प्रस्तावक को भी अपने कक्ष में बुला सकते हैं. स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र भागलपुर-बांका के लिए नामांकन भागलपुर जिला पदाधिकारी के कार्यालय में 11 से तीन बजे तक दाखिल किया जा सकेगा. वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिला पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव, उप निर्वाचन पदाधिकारी अवधेश कुमार आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
एमएलसी चुनाव : बैलेट पेपर पर होगी प्रत्याशी की फोटो
– मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान चुनाव के संबंध में दी जानकारी – 11 से 18 जून तक होगा नामांकन, 10 हजार शुल्क और सभी प्रत्याशी के लिए 10 प्रस्तावक जरूरी वरीय संवाददाता, भागलपुर विधान परिषद चुनाव (एमएलसी, स्थानीय प्राधिकार) में इस बार बैलेट पेपर (मतपत्र) पर नाम व चुनाव चिह्न के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement