-अलग-अलग एनजीओ से आ रहे कॉलनिलेश, भागलपुर : चार मौतों का कारण बने उत्पाती हाथी के आतंक से लोगों को बचाने आये हैदराबाद रियासत के शूटर नवाब शपथ अली खां को फोन पर धमकी मिली है. जानवरों पर काम करने वाली एक चर्चित नेशनल एनजीओ सहित एक अन्य एनजीओ ने उन्हें सोमवार को मुकदमा ठोंक देने की धमकी दी है. हालांकि इस संबंध में उन्होंने पुलिस को शिकायत नहीं की है. एनजीओ की एक महिला कर्मी ने सोमवार दोपहर उन्हें फोन कर कहा कि मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है कि बिहार के भागलपुर में वह किसी हाथी को मारने पहुंचे हैं. भले ही उन्हें बिहार सरकार से हाथी को शूट करने का आदेश प्राप्त हो, लेकिन यदि उन्होंने ऐसा किया तो उन पर मुकदमा कर दिया जायेगा. नवाब अली खां ने प्रभात खबर को बताया कि एक अन्य एनजीओ ने भी उन्हें ऐसी ही धमकी दी है, हालांकि उन्होंने एनजीओ कर्मियों को काफी समझाने की कोशिश की कि हाथी को मारना उनका उद्देश्य नहीं है. उन्होंने बिना नाम लिये बताया कि एनजीओ किसी राजनीतिक घराने के किसी पॉवरफुल व्यक्ति का है. वह एनजीओ जानवरों की रक्षा के लिए कई मुकदमा कर चुका है. धमकी से नहीं पड़ता फर्कनवाब का कहना है उन्हें ऐसी धमकियों से कोई फर्क नहीं पड़ता. संविधान ने हर नागरिक को जीवित रहने का अधिकार दिया है. चार जानें लेने के बाद हाथी और जान-माल का नुकसान न करे, इसके लिए वह बुलाये गये हैं. इनसान की तरह उन्हें जानवर की जान की भी फिक्र है. हाथी को मारना अंतिम उपाय है. झारखंड वन विभाग को जंगलों में ही हाथी को रोकना चाहिए. उन्हें बिहार सरकार ने बुलाया है और बिहार की सीमा में हाथी के प्रवेश करने पर ही वह एक्शन लेंगे.
BREAKING NEWS
शूटर नवाब अली खां को कहा, हाथी को मारा तो करेंगे मुकदमा
-अलग-अलग एनजीओ से आ रहे कॉलनिलेश, भागलपुर : चार मौतों का कारण बने उत्पाती हाथी के आतंक से लोगों को बचाने आये हैदराबाद रियासत के शूटर नवाब शपथ अली खां को फोन पर धमकी मिली है. जानवरों पर काम करने वाली एक चर्चित नेशनल एनजीओ सहित एक अन्य एनजीओ ने उन्हें सोमवार को मुकदमा ठोंक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement