Advertisement
बांका-भागलपुर पैसेंजर ट्रेन व बोलेरो में टक्कर, चालक गंभीर
भागलपुर: मंदारहिल रेलखंड पर पुनसिया और पिपराडीह स्टेशन के बीच मोरामा नहर (रजाैन) के नजदीक मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर बांका-भागलपुर पैसेंजर ट्रेन से बोलेरो की सीधी टक्कर हो गयी, जिसमें बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गया. बोलेरो के चालक पंकज कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. उन्हें बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर किया गया […]
भागलपुर: मंदारहिल रेलखंड पर पुनसिया और पिपराडीह स्टेशन के बीच मोरामा नहर (रजाैन) के नजदीक मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर बांका-भागलपुर पैसेंजर ट्रेन से बोलेरो की सीधी टक्कर हो गयी, जिसमें बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गया. बोलेरो के चालक पंकज कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं.
उन्हें बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर किया गया है. बोलेरो चालक का पैर व हाथ टूटने के साथ उसके सिर में गहरी चोट आयी है. इस दुर्घटना में कैनाल का निरीक्षण करने गये बोलेरो पर सवार सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता अरुण प्रसाद व कनीय अभियंता धनंजय कुमार को भी चोटें आयी हैं. हालांकि वे खतरे से बाहर हैं. जब्त किये गये बोलेरो पर जीआरपी भागलपुर प्राथमिकी दर्ज करायेगी.
बोलेरो से हुई सीधी टक्कर : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बांका-भागलपुर पैसेंजर ट्रेन पीपराडीह से खुलने के बाद जैसे ही मोरमा नहर के नजदीक पहुंची, मानवरहित क्रॉसिंग के ट्रैक पर ट्रेन के सामने बोलेरो आ गया. ट्रेन के चालक वकील कुमार वकालत व आनंद कुमार ने भी बोलेरो को बचाने की पूरी कोशिश की. इमरजेंसी ब्रेक लगाया, फिर भी बोलेरो से सीधी टक्कर हो गयी. इस टक्कर में बोलेरो इंजन में फंस गया और लगभग 300 फीट तक बोलेरो ट्रैक पर घसीटाता रहा. ट्रेन रुकी, तो बोलेरो में सवार कार्यपालक अभियंता और कनीय अभियंता को हल्की चोटें आयी. चालक को स्थानीय लोगों की मदद से बोलेरो से बाहर किया गया. ट्रेन दुर्घटना की जानकारी मिलते ही रजाैन बीडीओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और काफी प्रयास के बाद बोलेरो को ट्रैक से हटवाया गया, तो ही ट्रेन यातायात बहाल हो सका है.
तीन घंटे तक ट्रेन का परिचालन बाधित : घटना के बाद लगभग तीन घंटे तक परिचालन बंद रहा. घटना की सूचना मिलने के एक घंटे बाद भागलपुर रेलवे स्टेशन से अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से इंजन में फंसे बोलेरो को निकाल कर ट्रैक पर से हटाया गया. दूसरा इंजन आने के बाद ट्रेन का यातायात फिर से बहाल हो सका. इधर, रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रविवार होने के कारण इस रूट में दुर्घटना के दौरान कोई ट्रेन नहीं था.
दुर्घटना के बाद रेल यात्रियों को हुई परेशानी : दुर्घटना के बाद ट्रेन से सभी यात्री उतर तो गये, लेकिन उन्हें इस चिलचिलाती धूप में परेशानी का सामना करना पड़ा. यात्रियों को पैदल भागलपुर-दुमका मार्ग पर आना पड़ा और बस पकड़नी पड़ी. वहीं जो ट्रेन के खुलने के इंतजार में रहे, उन्हें ट्रेन के कोच में ऊमस भरी गरमी का सामना करना पड़ा. पंखा बंद रहने से ट्रेन में यात्रियों के पसीने छूटते रहे. लगभग तीन घंटे बाद जब ट्रेन खुली, तो यात्रियों को राहत मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement