28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर-सुलतानगंज के अपराधियों ने लूटी थी बस

भागलपुर/रजौन: 17 मई को टाटा (जमशेदपुर) से पूर्णिया जा रही कुमार एसी कोच (बीआर 11 टी-7455) में डकैती के सिलसिले में भागलपुर और बांका पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दोनों जिले की पुलिस ने बस के यात्रियों से लूटी हुई 13 मोबाइल के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस बस डकैती […]

भागलपुर/रजौन: 17 मई को टाटा (जमशेदपुर) से पूर्णिया जा रही कुमार एसी कोच (बीआर 11 टी-7455) में डकैती के सिलसिले में भागलपुर और बांका पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दोनों जिले की पुलिस ने बस के यात्रियों से लूटी हुई 13 मोबाइल के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

इस बस डकैती को भागलपुर के अपराधियों अंजाम दिया था. इसमें बांका के भी कुछ अपराधी शामिल हैं. गिरफ्तार अपराधियों ने निलेश कुमार (बड़ी दुर्गा स्थान, सुलतानगंज), शाहजहां उर्फ आरिफ (मोजाहिदपुर पश्चिम टोला) शामिल है. निलेश को रजाैन पुलिस ने गिरफ्तार किया, जबकि शाहजहां को मोजाहिदपुर पुलिस ने. निलेश के पास से 12 मोबाइल और शाहजहां के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ है.

सुलतानंगज से हुई निलेश की गिरफ्तारी. निलेश सुल्तानगंज के एक दुकान में सेल्समैन का काम करता है. मोबाइल लोकेशन व गुप्त सूचना के आधार पर बांका एसडीपीओ शशि शंकर, रजाैन थानेदार शिव कुमार यादव, बाराहाट थानेदार अजीत कुमार, एसआइ मनोहर सिंह ने सुलतानगंज में छापेमारी कर निलेश को गिरफ्तार किया. पूछताछ में निलेश ने बताया कि सुलतानगंज के रौशन कुमार उसे मोटरसाइकिल से बासुकीनाथ ले गया था और टाटा से आ रही कुमार कोच पर दोनों यात्री के रूप में सवार हो गये. उधर, उक्त बस पर तीन अपराधी नवतेश ठाकुर, मुकेश गुप्ता व अंकित पहले से यात्री बन कर टाटा के मानगो बस स्टैंड से सवार हुए थे. पांचों अपराधियों ने मिल कर पुनसिया के पास चालक को हथियार का भय दिखा कर कब्जे में ले लिया और बस के सभी यात्रियों से लूटपाट की.
स्टेशन चौक से पकड़ा गया शाहजहां
गिरफ्तार शाहजहां कटिहार के गेड़ाबाड़ी में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता है. पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल बरामद किया है, जो कुमार कोच के यात्री से अपराधियों ने लूटा था. शाहजहां को स्टेशन चौक के पास से मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती ने रजाैन पुलिस की सहयोग से गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, भागलपुर जीआरपी के केस में शाहजहां पहले भी जेल जा चुका है. उसने बताया कि रौशन नामक एक लड़के ने उसे यह मोबाइल दिया था. जबकि पुलिस का कहना है कि शाहजहां लूट-चोरी की मोबाइल को औने-पौने दामों में खरीदता है और उसे महंगे दाम में बेचता है. 17 मई की सुबह अपराधियों ने भागलपुर-बौंसी मुख्य मार्ग पर ढाका मोड़ से भूसिया (रजाैन, बांका) के बीच कुमार कोच में यात्रियों से नकदी, जेवरात, मोबाइल समेत 20 लाख रुपये लूट लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें