28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहकंुड पीएचसी में संविदा कर्मियों ने की नारेबाजी

शाहकंुड. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहकंुड में वेतनमान की मांग को लेकर संविदा कर्मियों की हड़ताल छठे दिन भी जारी रही. पीएचसी के मुख्य गेट पर आशा, ममता, एएनएम, लेखापाल के कर्मियों ने सरकार के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की. डाटा इंट्री ऑपरेटर भानु रंजन ने बताया कि सोमवार से आंदोलन को चरणबद्ध ढंग से चलाया […]

शाहकंुड. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहकंुड में वेतनमान की मांग को लेकर संविदा कर्मियों की हड़ताल छठे दिन भी जारी रही. पीएचसी के मुख्य गेट पर आशा, ममता, एएनएम, लेखापाल के कर्मियों ने सरकार के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की. डाटा इंट्री ऑपरेटर भानु रंजन ने बताया कि सोमवार से आंदोलन को चरणबद्ध ढंग से चलाया जायेगा. आशा किरण झा के नेतृत्व में दरियापुर स्वास्थ्य उपकेंद्र में शनिवार को ताला जड़ दिया. हड़ताल के कारण स्वास्थ्य सेवा ठप है. मरीज पीएचसी से निराश लौट रहे हैं. धरना पर मधुकांत झा, सुजीत कुमार, अरुणा देवी, ललिता देवी, पुष्पा देवी, नजमा आरा आदि थे. आंधी में उड़ी बिजली लौट कर नहीं आयीशाहकंुड. सप्ताह भर पहले आयी आंधी में कई जगह पोल व तार गिर गये थे. इससे माणिकपुर, अकबरनगर सहित आसपास के दर्जनों गांवों की बिजली गुल हो गयी थी, जो अब तक नहीं आयी है. शाहकंुड सबस्टेशन से ही अकबरनगर के ग्रामीण इलाके में भी बिजली आपूर्ति होती है. पिछले छह दिनों से लोग अंधेरे में रह रहे हैं. इस भीषण गरमी में लोग सो नहीं पा रहे हैं. पानी की भी किल्लत हो गयी है. कनीय अभियंता अमित कुमार ने बताया कि माणिकपुर गांव में रविवार को आपूर्ति बहाल हो जायेगी. वहीं अकबरनगर को मंगलवार से बिजली आपूर्ति होने की संभावना है. शाहकंुड में खरीफ महोत्सव आजशाहकंुड. शाहकंुड प्रखंड मुख्यालय के इ-किसान भवन में खरीफ महोत्सव का आयोजन रविवार को होगा. ये जानकारी बीएओ सोहन प्रसाद सिंह ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें