19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी ने की थी साजिश, प्रेमी के साथ मिल करायी पिता की हत्या

भागलपुर: 2009 में जगदीशपुर में हुई गोपाल साह की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि गोपाल की हत्या में उसकी बेटी और उसके प्रेमी सह पति का हाथ है. पुलिस ने जब आरोपी बेटी की तलाश शुरू कर की तो गोपाल की पत्नी मंजू […]

भागलपुर: 2009 में जगदीशपुर में हुई गोपाल साह की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि गोपाल की हत्या में उसकी बेटी और उसके प्रेमी सह पति का हाथ है. पुलिस ने जब आरोपी बेटी की तलाश शुरू कर की तो गोपाल की पत्नी मंजू देवी ने तत्कालीन जगदीशपुर थानेदार के खिलाफ लिखा-पढ़ी कर डाली.

यहीं नहीं, तत्कालीन थानेदार संजय विश्वास, क्राइम रीडर शैलेंद्र झा, डीएसपी विधि-व्यवस्था के रीडर अनमोल व अपराध शाखा के होमगार्ड घनश्याम प्रसाद पर पैसे लेकर आरोपी को लाभ पहुंचाने का आरोप लगा डाला. लेकिन जांच में उक्त आरोप पुलिसकर्मियों के खिलाफ लगे आरोप झूठा निकला.

बेटी के प्यार में पिता बन रहा था रोड़ा. 09 जून 2009 को सैनो में अपराधियों ने गोपाल साह की गोली मार हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में मृतक की पत्नी मंजू देवी के बयान पर गांव के ही राजू मंडल और महेंद्र मंडल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था. जांच के क्रम में केस आइओ ने मोबाइल नंबर-9234155419 के धारक दिलीप पोद्दार (सैनो, जगदीशपुर) का बयान लिया. दिलीप ने पुलिस को बताया कि उक्त मोबाइल नंबर उसका अपना है. इस नंबर के जरिये वह गांव के लोगों को भाड़े पर पैसे लेकर बात कराता था. घटना वाले दिन (9 जून 2009) को दिलीप के नंबर से सुनील ने वंदना से बातचीत की थी. दिलीप ने पुलिस को यह भी बताया कि सुनील यादव और मृतक की पुत्री वंदना के बीच दोस्ती है. इस कारण सुनील घर पर आकर अक्सर भाड़े के मोबाइल से वंदना से बात किया करता था. पुलिस ने जब वंदना के मोबाइल का कॉल डिटेल्स निकाला तो दिलीप के बात की पुष्टि भी हो गयी.
हत्या से पूर्व प्रेमी-प्रेमिका के बीच हुई थी बातचीत
कॉल डिटेल्स में पता चला कि गोपाल साह की हत्या से पहले और बाद वंदना और सुनील के बीच बातचीत हुई है. पुलिस की जांच में यह भी पता चला कि प्रेमी सुनील को बचाने के लिए गांव के राजू मंडल और उसके पिता महेंद्र मंडल का नाम इस हत्याकांड में मृतक के परिजनों ने जोड़ दिया. जांच रिपोर्ट के मुताबिक, वंदना कुमारी ने आपराधिक षडयंत्र रच कर अपने प्रेमी सुनील के साथ मिल कर पिता गोपाल साह की हत्या करवा दी. क्योंकि गोपाल अक्सर सुनील और वंदना के रिश्तों का विरोध करता था. इस कारण बेटी ने प्रेमी संग मिल कर अपने पिता को रास्ते से हटा दिया.

जांच में इस कांड के नामजद आरोपी राजू मंडल और उसके पिता महेंद्र मंडल के खिलाफ पुलिस को कोई साक्ष्य नहीं मिला. कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त मृतक की पुत्री वंदना कुमारी, उसके प्रेमी सुनील यादव के विरुद्ध कांड सत्य पाया गया और एसएसपी ने आइओ को दोनों की गिरफ्तारी का निर्देश जारी किया. पुलिस ने जब वंदना की खोजबीन शुरू की तो पता चला की आरोपी सुनील के साथ वंदना ने शादी कर ली है और दोनों साथ-साथ रह रहे हैं. पुलिस जब सुनील के घर पहुंची तो पता चला कि वंदना गर्भवती भी है और इलाज के लिए डॉक्टर के यहां गयी है. इस मामले में वंदना की मां मंजू देवी ने एसएसपी समेत आलाधिकारियों को पत्र लिख कर तत्कालीन थानेदार समेत अन्य पर पैसे लेकर आरोपी पक्ष को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया था, जो डीएसपी की जांच में साबित नहीं हो पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें