– विभाग का छूट रहा पसीना- निगरानी टीम को दी सूचना संवाददाता,भागलपुर. निगरानी टीम को सौंपने के लिए 10 शिक्षकों का शैक्षणिक प्रमाण पत्र विभाग को नहीं मिल रहा है, इसे लेकर विभाग का पसीना छूट रहा है. हालांकि विभाग के कर्मचारी शिक्षकों का शैक्षणिक प्रमाण पत्र खोजने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. इस संबंध में विभाग ने निगरानी टीम को सूचना दी है. वर्ष 2008 में जिला परिषद के अंतर्गत माध्यमिक के लिए हुए शिक्षक नियोजन में 115 अभ्यर्थियों का नियोजन किया गया था. यह प्रक्रिया विभाग के पूर्व प्रधान लिपिक नरेंद्र गोपाल शर्मा के कार्यकाल में हुआ था. काफी खोजबीन के बाद 55 शिक्षकों का शैक्षणिक प्रमाण पत्र विभाग को मिला. बाकी की खोजबीन करने पर कुछ पता नहीं चल पाया. इसे लेकर विभाग ने पूर्व प्रधान लिपिक को बुला कर उन शिक्षकों का शैक्षणिक प्रमाण पत्र की जानकारी मांगी. पूर्व लिपिक के निशान देही पर 50 और शिक्षकों का शैक्षणिक प्रमाण पत्र मिल गया है. 10 शिक्षकों का प्रमाण पत्र की जानकारी विभाग को नहीं मिल पा रही है. डीपीओ स्थापना ज्योति कुमार ने बताया कि लगभग 10 शिक्षकों का आवेदन पत्र अबतक विभाग को नहीं मिल पाया है. विभाग अपने स्तर से उन आवेदनों की खोजबीन कर रहा हैं. इस संबंध में निगरानी टीम को सूचना दे दी गयी है. पूर्व प्रधान लिपिक ने कुछ जगह बतायी है. जहां से शिक्षकों के आवेदन पत्र मिलने की संभावना है.
BREAKING NEWS
10 शिक्षकों का नहीं मिला शैक्षणिक प्रमाणपत्र
– विभाग का छूट रहा पसीना- निगरानी टीम को दी सूचना संवाददाता,भागलपुर. निगरानी टीम को सौंपने के लिए 10 शिक्षकों का शैक्षणिक प्रमाण पत्र विभाग को नहीं मिल रहा है, इसे लेकर विभाग का पसीना छूट रहा है. हालांकि विभाग के कर्मचारी शिक्षकों का शैक्षणिक प्रमाण पत्र खोजने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement