वे नहीं चाहते हैं कि चुनाव के पूर्व तक नरेंद्र मोदी का चेहरा बिहार में दिखे. हमलोग विकास के नाम पर राजनीति नहीं करते हैं. विकास करना चाहते और जानते भी हैं, लेकिन जब किसी राज्य का मुखिया ही यह सोच ले कि विकास नहीं करने देना है तो विकास कैसे हो सकता है. भागलपुर में जात-पात के आधार पर नेताओं के लगातार हो रहे दौरे पर कहा कि ऐसी बात नहीं है. यहां सभी जाति के नेता आ रहे हैं. आखिर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर श्री सिंह ने अपने बयान के बाद माफी मांगने के सवाल पर कहा कि ऐसी बात नहीं है. हमने माफी ही नहीं मांगी है. इस मौके पर जिलाध्यक्ष नभय चौधरी, उप महापौर डॉ प्रीति शेखर, डॉ मृणाल शेखर, श्यामल किशोर मिश्र, विजय साह, आलोक राय मौजूद थे.
Advertisement
बोले गिरिराज सिंह नीतीश कर रहे प्रेशर पॉलिटिक्स
भागलपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रेशर पॉलिटिक्स कर रहे हैं. गंठबंधन के नाम पर इतने दिनों से लालू-नीतीश नाटक कर रहे हैं. वे लोग भाजपा से इतने डरे हुए हैं कि गंठबंधन तो करेंगे, पर इसके पहले अपने स्वार्थ पर सब कुछ तय कर लेंगे. यह बातें बुधवार को जिला परिषद प्रांगण में पत्रकारों से बातचीत […]
भागलपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रेशर पॉलिटिक्स कर रहे हैं. गंठबंधन के नाम पर इतने दिनों से लालू-नीतीश नाटक कर रहे हैं. वे लोग भाजपा से इतने डरे हुए हैं कि गंठबंधन तो करेंगे, पर इसके पहले अपने स्वार्थ पर सब कुछ तय कर लेंगे. यह बातें बुधवार को जिला परिषद प्रांगण में पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने कही. उन्होंने बताया कि गंठबंधन करना राजद, कांग्रेस व जदयू की मजबूरी है.
भले ही गंठबंधन के बाद भी विधानसभा चुनाव में 50 सीटों पर क्यों ना सिमट जाये घटक दल. यहां स्वार्थ के बंटवारे व भय के बीच गंठबंधन हो रहा है. वैसे गंठबंधन तो एक रात में हो जाता है. 1977 में जनसंघ ने एक रात में गंठबंधन किया था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास का आइना दिखा रहे हैं. जदयू व राजद के बीच जिस तरह से तल्खी चल रही है. वह चलता ही रहेगा. बिहार में नरेंद्र मोदी के नाम पर विधानसभा चुनाव लड़ा जायेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की छवि धूमिल हो चुकी है और लालू प्रसाद तो सियार की तरह काम करते हैं. अगर नीतीश विकास का ढ़िंढोरा ही पिट रहे हैं, तो श्वेत पत्र जारी क्यों नहीं कर रहे हैं. बिहार का विकास पूरी तरह से बाधित हो गया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार में डेढ़ लाख करोड़ निवेश करने के लिए केंद्र तैयार है, लेकिन नीतीश कुमार ऐसा नहीं चाहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement