ध्यानार्थ : सभी जिलों के लिए-11 से तीन बजे तक मिलेगा फॉर्म -छात्राएं कॉलेज प्रशाल में बैठ प्राप्त करेंगी फॉर्म-दूर-दराज के छात्रों, अभिभावकों को चार बजे तक मिलेगा फॉर्म-भागलपुर पहुंचने लगे दूसरे जिलों के छात्रफोटो : मिशन एडमिशन से संबंधितवरीय संवाददाता, भागलपुरइंटर व स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार से टीएनबी कॉलेज में शुरू हो जायेगी. फॉर्म मिलना शुरू हो जायेगा. कॉलेज प्रशासन ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. 11 से तीन बजे तक छात्र-छात्राएं फॉर्म ले पायेंगे और जमा भी कर पायेंगे. दूर-दराज के जिलों से आनेवाले छात्र-छात्राएं या अभिभावकों को चार बजे तक फॉर्म उपलब्ध कराया जायेगा. छात्राओं को फॉर्म देने की विशेष सुविधा दी गयी है. छात्राएं कॉलेज के प्रशाल में बैठेंगी और उनके बीच कॉलेजकर्मी फॉर्म वितरित कर देंगे. विभिन्न जिलों से बच्चे व अभिभावक भागलपुर पहुंचने लगे हैं. फॉर्म प्राप्ति ( केवल छात्र के लिए)बीए व बीएससी के फॉर्म काउंटर नंबर पांच पर मिलेंगेआइए व आइएससी के फॉर्म काउंटर नंबर चार पर मिलेंगेफॉर्म जमा ( केवल छात्र के लिए)बीए व बीएससी के फॉर्म काउंटर नंबर तीन पर जमा होंगेआइए व आइएससी के फॉर्म काउंटर नंबर दो पर जमा होंगेबीसीए का फॉर्म चार से 27 जून तक मिलेगा बॉयो टेक्नोलॉजी का फॉर्म चार से 27 जून तक मिलेगा आइए व आइएससी का फॉर्म चार से 25 जून तक मिलेगाबीए व बीएससी का फॉर्म चार से 20 जून तक मिलेगा
BREAKING NEWS
टीएनबी कॉलेज में आवेदन आज से
ध्यानार्थ : सभी जिलों के लिए-11 से तीन बजे तक मिलेगा फॉर्म -छात्राएं कॉलेज प्रशाल में बैठ प्राप्त करेंगी फॉर्म-दूर-दराज के छात्रों, अभिभावकों को चार बजे तक मिलेगा फॉर्म-भागलपुर पहुंचने लगे दूसरे जिलों के छात्रफोटो : मिशन एडमिशन से संबंधितवरीय संवाददाता, भागलपुरइंटर व स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार से टीएनबी कॉलेज में शुरू हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement