तसवीर मनोज व वाट्सअप पर- कहीं लिंक फेल तो कहीं निकल रहे खराब नोट – ग्राहकों को हो रही परेशानी, संडे को एटीएम में नोट नहीं डालने से होती है दिक्कत वरीय संवाददाता, भागलपुरबिजली संकट और बीएसएनएल की गड़बड़ी के कारण शहर के कई एटीएम ने मंगलवार को भी ग्राहकों को धोखा दिया. कहीं लिंक फेल के बोर्ड टंगे थे, तो कहीं नोट नहीं तो कहीं खराब नोट निकलने की शिकायत सामने आयी. हैरानी की बात तो यह है कि कई एटीएम से बहुत ही पुराने व धुले प्रिंटेड नोट निकल रहे थे. यही हाल सोमवार को भी था. आम तौर पर संडे के दिन एटीएम में नोट डालनेवाली एजेंसी रुपये नहीं डालती है. नतीजतन रविवार की शाम से लेकर सोमवार को बारह-एक बजे दिन तक शहर के एटीएम खाली हो जाते हैं और ग्राहकों को निराश होकर वापस लौटना पड़ता है. सोमवार को भीखनुपर त्रिमूर्ति चौक स्थित एसबीआइ, एचडीएफसी, तिलकामांझी नवाब बाग कॉलोनी के पास स्थित एचडीएफसी, पुलिस लाइन के एसबीआइ समेत दर्जन भर एटीएम में नोट नहीं थे. मंगलवार को एसबीआइ की बरारी शाखा स्थित एटीएम में दोपहर 01:40 बजे लिंक फेल का बोर्ड लगा दिया गया था और गार्ड वहां से बाहर चले गये थे. एटीएम आने वाले ग्राहकों को निराश होकर वापस जाना पड़ा. वहीं बरारी शाखा में स्टाफ की कमी के चलते ग्राहकों का नया खाता नहीं खोला गया. ग्राहकों का कहना था कि पिछले 15 दिन से आ रहे हैं, पर खाता नहीं खोला जा रहा है. बताया जाता है कि एक साथ 15-20 आवेदन जमा होने के बाद ही नया खाता खुलेगा. इस संबंध में एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि अभी मैं मीटिंग में हूं. दोबारा कई बार बात करने की कोशिश की, तो उनसे संपर्क नहीं हो सका.
BREAKING NEWS
बिजली संकट का असर, एटीएम का धोखा
तसवीर मनोज व वाट्सअप पर- कहीं लिंक फेल तो कहीं निकल रहे खराब नोट – ग्राहकों को हो रही परेशानी, संडे को एटीएम में नोट नहीं डालने से होती है दिक्कत वरीय संवाददाता, भागलपुरबिजली संकट और बीएसएनएल की गड़बड़ी के कारण शहर के कई एटीएम ने मंगलवार को भी ग्राहकों को धोखा दिया. कहीं लिंक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement