सोमवार की शाम आयी आंधी में जगह-जगह गिरे बिजली के पोल-तारप्रतिनिधि, सबौरसोमवार की शाम आयी आंधी से सबौर प्रखंड में भारी तबाही मचायी. जगह-जगह पेड़ गिर गये और डालियां टूटी. कई जगहों पर बिजली के पोल व तार गिर गये. बगीचे में लगी आम फसल को भारी क्षति हुई है. बैजलपुर में कई घरों के छप्पर उड़ गये. बैजलपुर के मुखिया विरेंद्र सिंह ने बताया कि उनके एक एकड़ में लगे बगीचे में लगे 80 प्रतिशत आम झड़ गये. इसके अलावा विपिन सिंह, नवीन सिंह, चमक लाल यादव, अशोक गोस्वामी और जनर्दन यादव आदि के बगीचे में भी आम गिर गये. इससे को नुकसान उठाना पड़ा है. रजंदीपुर गांव में मध्य विद्यालय के पास बिजली का पोल-तार सड़क पर गिर गया. गांव के अरविंद दास ने बताया कि शंकर दास के घर का छप्पर तेज हवा में उड़ गया. आंधी के दौरान चरणदेव दास के सिर पर दीवार की ईंट गिर गयी, जिससे वे घायल हो गये. हमारे गांव में अशोक मंडल के घर के पास पेड़ गिर गया है.
BREAKING NEWS
आंधी बारिश ने मचायी तबाही, आम फसल को भारी नुकसान
सोमवार की शाम आयी आंधी में जगह-जगह गिरे बिजली के पोल-तारप्रतिनिधि, सबौरसोमवार की शाम आयी आंधी से सबौर प्रखंड में भारी तबाही मचायी. जगह-जगह पेड़ गिर गये और डालियां टूटी. कई जगहों पर बिजली के पोल व तार गिर गये. बगीचे में लगी आम फसल को भारी क्षति हुई है. बैजलपुर में कई घरों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement