रात में हर चौक-चौराहे पर थानों की जीप गश्ती कम वसूली ज्यादा करती है. नो-इंट्री में ट्रकों के घुस जाने से आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है. लोगों का आक्रोश देख पहले तो पुलिस घटनास्थल के कुछ दूरी पर खड़ी रही. संख्या बढ़ी तो पुलिसकर्मी आगे बढ़े.
Advertisement
यमराज बनकर सड़क पर दौड़ रहे ट्रक रोकने की जगह पुलिस करती है वसूली
भागलपुर: दुर्घटना इंदुशेखर शर्मा की मौत पर मुहल्लेवासियों का आक्रोश पुलिस के खिलाफ फूट पड़ा. ट्रक चालकों से पुलिस की रोजाना वसूली को लेकर लोगों ने हंगामा और नारेबाजी करना शुरू कर दिया. लोगों का सीधा आरोप था कि बबरगंज, मोजाहिदपुर थाने की पुलिस पैसे लेकर ट्रकों को नो-इंट्री में प्रवेश कराती है. रात में […]
भागलपुर: दुर्घटना इंदुशेखर शर्मा की मौत पर मुहल्लेवासियों का आक्रोश पुलिस के खिलाफ फूट पड़ा. ट्रक चालकों से पुलिस की रोजाना वसूली को लेकर लोगों ने हंगामा और नारेबाजी करना शुरू कर दिया. लोगों का सीधा आरोप था कि बबरगंज, मोजाहिदपुर थाने की पुलिस पैसे लेकर ट्रकों को नो-इंट्री में प्रवेश कराती है.
31 मई 2014 को भी हुई थी घटना, कुचला गया था तबरेज : 31 मई 2014 को बौंसी मुख्य मार्ग पर बाल्टी कारखाना चौक पर बेकाबू ट्रक ने साइकिल सवार छात्र तबरेज आलम (14) को रौंद दिया था. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी. मृतक शाहजंगी मंसूरी टोला निवासी आफताब आलम का इकलौता पुत्र था. वह जरलाही रोड में सीइए एकाडमी स्कूल में छठी कक्षा का छात्र था. 31 मई 2014 की सुबह तबरेज अपनी खाला से मिलने दर्जी पाड़ा गया था. लौटने के दौरान बीच सड़क पर ट्रक ने उसे कुचल दिया था. ट्रक का पहिया तबरेज के पेट पर चढ़ गया था. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगा दी थी. आग बुझाने पहुंचे दमकल को जलाने का प्रयास किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement