– फल विक्रेता के रूप में लाश की पहचान- मौत के कारण का पता नहीं, शरीर पर मिले जख्म के निशानसंवाददाता, भागलपुर दीपनगर चौक पर रविवार दोपहर में एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान पप्पू पेलो (48) के रूप में हुई है. पप्पू मूलत: उत्तर प्रदेश का रहनेवाला था. आदमपुर घाट रोड में किराये के मकान में रहता था. पुलिस के मुताबिक, पप्पू आदमपुर चौक पर फल बेचता था. उसकी कलाई और मुंह के पास जख्म के निशान मिले हैं. हालांकि पुलिस का कहना है कि अत्यधिक शराब पीने से उसकी मौत हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह, दारोगा उत्तम कुमार सदल-बल मौके पर पहुंचे. पास के किराना दुकानदार ने पुलिस को बताया कि सुबह में उक्त व्यक्ति जीवित था और दुकान के बरामदे पर रखी चौकी पर लेटा हुआ था. प्यास लगने पर दुकानदार ने उसे पानी भी पिलायी. लेकिन दोपहर में दुकानदार, दुकान बंद कर चला गया. एक अन्य ने बताया कि शनिवार रात से ही उक्त व्यक्ति चौक के पास नाले में गिरा हुआ था. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल पायेगा. फिलहाल थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है.
BREAKING NEWS
दीपनगर चौक पर मिली अधेड़ की लाश
– फल विक्रेता के रूप में लाश की पहचान- मौत के कारण का पता नहीं, शरीर पर मिले जख्म के निशानसंवाददाता, भागलपुर दीपनगर चौक पर रविवार दोपहर में एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान पप्पू पेलो (48) के रूप में हुई है. पप्पू मूलत: उत्तर प्रदेश का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement