-फायरिंग मामले, गंदगी व बिजली का नंगा तार देख भड़केसंवाददाताभागलपुर : नाथनगर प्रखंड मुख्यालय का शनिवार को जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने निरीक्षण किया. उन्होंने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में हुई फायरिंग की घटना को लेकर बीडीओ उपेंद्र दास को फटकार लगायी. बुधवार को फसल क्षतिपूर्ति को लेकर किसी असामाजिक तत्व ने प्रखंड कार्यालय में दबंगई दिखायी थी और फायरिंग कर दी थी. दो दिन से यह चर्चा का विषय बना हुआ था. डीएम डॉ यादव ने पूरे परिसर के निरीक्षण के दौरान मरम्मती के बाद प्रखंड कार्यालय भवन देख कर प्रशंसा की तो दूसरी ओर कर्मचारियों के नेम प्लेट नहीं होने पर डांट पिलायी. उन्होंने शौचालय की ओर गंदगी और बिजली का नंगा तार देख नाराजगी जाहिर की. फसल क्षतिपूर्ति मामले को लेकर उन्होंने बीडीओ व बीएओ को आवश्यक निर्देश दिये और बेहतर मॉनिटरिंग करते हुए योजनाओं का ठीक ढंग से संचालन करने को कहा. उनके साथ प्रखंड के प्रभारी वरीय पदाधिकारी भी थे.सोमवार से बंटेगा राशन कूपननाथनगर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सोमवार से राशन कूपन बांटे जाने की उम्मीद है. जानकारी के अनुसार कूपन आ चुका है, केवल वितरण पंजी प्रकाशित होना बाकी है. इस संबंध में जिला मुख्यालय ने बीडीओ से रोस्टर मांगा था, जिसे शनिवार शाम तक एसडीओ कार्यालय में जमा कर दिया गया. वितरण में पंचायत सचिव, इंदिरा आवास सहायक व विकास मित्रों को लगाया जायेगा. हालांकि अभी रोस्टर में यह क्लियर नहीं है कि किस दिन किस पंचायत में कूपन वितरण होगा. इस संबंध में भी जिलाधिकारी ने अखबार में सूचना निकाल कर वितरण शुरू कराने को कहा है.
BREAKING NEWS
डीएम ने लगायी नाथनगर बीडीओ को फटकार
-फायरिंग मामले, गंदगी व बिजली का नंगा तार देख भड़केसंवाददाताभागलपुर : नाथनगर प्रखंड मुख्यालय का शनिवार को जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने निरीक्षण किया. उन्होंने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में हुई फायरिंग की घटना को लेकर बीडीओ उपेंद्र दास को फटकार लगायी. बुधवार को फसल क्षतिपूर्ति को लेकर किसी असामाजिक तत्व ने प्रखंड कार्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement